मिल्खा सिंह की हालत स्थिरः खेल मंत्री

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
मिल्खा सिंह
मिल्खा सिंह

 

चंडीगढ़. पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने सोमवार को यहां पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) अस्पताल के डॉक्टरों से बात की और ओलंपियन मिल्खा सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सोढ़ी ने एक बयान में कहा, “मुझे पीजीआई के डॉक्टरों से यह जानकर राहतभरी जानकारी मिली है कि मिल्खा सिंह जी की हालत स्थिर है और उनका इलाज हो रहा है.”

सोढ़ी ने फ्लाइंग सिख के परिवार को उनके लिए सर्वोत्तम उपचार और चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करते हुए कहा, “मैं उनके शीघ्र और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और प्रार्थना करता हूं.”

कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिंह को पिछले महीने ही मोहाली के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया था. बीते सप्ताह उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण उन्हें पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था.

सिंह के परिवार ने एक रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत स्थिर है.