पदक न जीतने पर मैरी कॉम ने मांगी माफी, पीएम ने कहा, हार-जीत जीवन का हिस्सा

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 18-08-2021
मैरी कॉम
मैरी कॉम

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रेकफास्ट पर भारतीय ओलंपिक दल की मेजबानी की और इस दौरान उन्होंने एमसी मैरीकॉम से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले एक दशक से देश में महिला एथलीटों को सुर्खियों में ला दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने आपको संसद में मिस किया." जिस पर राज्यसभा सांसद ने जवाब देते हुए कहा, "मैं अभ्यास के कारण हिस्सा नहीं ले सकी."

मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाने को लेकर माफी मांगी. हालांकि प्रधानमंत्री ने कहा, "जीत और हार जीवन का हिस्सा है. आपने खेल की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया है, विशेषकर भारत में. यह आपकी देन है जिसके कारण आज महिला एथलीट सुर्खियों में है. पिछले दशक से आप हावी रही हैं और आपने बहुत कुछ हासिल किया है."