फाइनल में कम असरदार, गुजरात टाइटन्स के सीजन के सितारे रहे मोहम्मद शमी

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 29-05-2022
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

आइपीएल के पंद्रहवें संस्करण में गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में जगह बना कर सबको चौंका दिया था. हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटन्स ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया है.

मोहम्मद शमी पिछले कुछ सीजन से कमाल के फॉर्म में हैं और वह इस सीजन में अगिया बैताल गेंदबाज साबित हुए हैं.

हालांकि, फाइनल मैच में उनके खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने तैयारी कर रखी थी और 4 ओवर में शमी ने 33 रन देकर एक विकेट ही लिया. अपनी पारी में रॉयल्स ने 130 रन जुटाए और उसमें से 33 शमी के 4 ओवरों से आए.

फिर भी, फाइनल से पहले तक 15 मैचों में 19 विकेट लेकर वह अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 25 रन देकर 3 विकेट का रहा है. उनके नाम पर प्रति ओवर महज 7.98 का ठीक-ठाक आकंड़ा भी है. फाइनल से पहले तक शमी सीजन में आठवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं.

सबसे खास बात कि पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का आंकड़ा भी मोहम्मद शमी के पक्ष में हैं और उन्होंने 11 विकेट पावर प्ले में अपने नाम किए हैं. लेकिन उनके साथ मुकेश चौधरी 11 विकेट ले चुके हैं और उनके ठीक पीछे कसिनो रबाडा 10 विकटों के साथ हैं.

आईपीएल के इस सीजन 2022 में मोहम्मद शमी ने जिन 12 मैचों में विकेट लिए हैं, उनमें गुजरात ने 11 में जीत हासिल की है. दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने जिस भी मैच में विकेट नहीं लिया उन तीनों ही मैच में गुजरात को हार का सामना करना पड़ा.

2018 के बाद से मोहम्मद शमी ने 67 मैच खेले हैं और उन मैचों में 1 से 6 ओवर के बीच 7.1 रनों की इकॉनमी से 28 विकेट लिए हैं.