महान स्पिनर सोनी रामाधीन का निधन, बनाया था विश्व रिकॉर्ड

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
महान स्पिनर सोनी रामाधीन का निधन, बनाया था विश्व रिकॉर्ड
महान स्पिनर सोनी रामाधीन का निधन, बनाया था विश्व रिकॉर्ड

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

वेस्टइंडीज के स्पिनर सोनी रामाधीन का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 1950में पहली बार अंग्रेजी धरती पर श्रृंखला जीती थी. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनके निधन की सूचना दी है. सोनी के नाम आज भी एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे 65 साल में कोई तोड़ नहीं पाया. रामदीन ने 1957में एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक गेंदों का रिकॉर्ड बनाया था.

1950 में ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले रामदीन ने अपने करियर में 43टेस्ट खेले और 28.98की औसत से 158विकेट लिए. सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्कर्ट ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट की ओर से, मैं वेस्टइंडीज के वरिष्ठ क्रिकेटर सोनी रामदीन के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘रामदीन ने विश्व क्रिकेट में अपनी अलग छाप छोड़ी है.’’1950 के दौरान उनकी शानदार सफलता के बारे में कई कहानियां बताई जाती हैं. उन्होंने एल्फ वेलेंटाइन के साथ मिलकर ‘स्पिन ट्विन‘ जोड़ी बनाई थी, जिसने वेस्टइंडीज को पहली बार घरेलू धरती पर इंग्लैंड को हरा कर जीत दिलाई थी .

इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट में जीत के दौरान लॉर्ड्स में खेले गए मैच में सोनी रामदीन ने 152 रन देकर 11 विकेट लिए. वेस्टइंडीज ने 1950 की सीरीज 3-1 से जीती थी. सोनी रामदीन ने 1957 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच की एक पारी में कुल 588 गेंदें फेंकी और विश्व रिकॉर्ड बनाया.

उन्होंने इस मैच में कुल 774 गेंदें फेंकी थी और ये दोनों विश्व रिकॉर्ड आज भी कायम हैं. भले ही वह मैच डरा रहा था. रामदीन इस पारी में कुल 2 विकेट लेने में सफल रहे थे. उन्होंने 98 ओवर में 35 मेडन किए थे. इस मैच की पहली पारी में रामदीन ने 31 ओवर फेंके और 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.