कोहली ने किया खुलासा, कैसा होगा पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्लान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-10-2021
कोहली ने किया खुलासा
कोहली ने किया खुलासा

 

आवाज द वाॅयस  /दुबई

भारत के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20विश्व कप के अपने पहले मैच को लेकर कहा कि पाकिस्तान टीम के पास कई गेम चेंजर हैं. उनके आगे रहने के लिए हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा. उम्मीद है कि हम सर्वश्रेष्ठ खेल खेलेंगे.

विराट ने शनिवार को यहां प्री-मैच वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हम कल के मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम पूरे आत्मविश्वास से खेलेंगे. हालांकि हम चीजों को हल्के में नहीं लेते, क्योंकि पाकिस्तान मजबूत टीम है.‘‘

कोहली ने कहा, आपको हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होता है. पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर खेल का रुख बदल सकते हैं. हमें अपने बेहतरीन गेम प्लान के साथ पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

तैयारियों को लेकर विराट ने कहा कि वर्ल्ड कप में आपको अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है. खिलाड़ियों से बायो-बबल के बारे में बात करना जरूरी है, क्योंकि लगातार क्रिकेट खेलना मुश्किल है.

विराट ने पिछले रिकॉर्ड के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम कभी रिकॉर्ड की बात नहीं करते. पहले जो हुआ उस पर ध्यान नहीं देते. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप मैच के दिन कैसा खेलते हैं.

टीम में बेहतर कॉम्बिनेशन की बात करें तो भारतीय टीम अभी भी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर पसीना बहा रही है. 28वर्षीय पांड्या संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के दूसरे दौर में केवल मुंबई इंडियंस के लिए एक बल्लेबाज के रूप में खेले. उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका. हार्दिक के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं.

विराट ने हार्दिक के बारे में कहा कि वह गेंदबाजी के लिए बेहतर हो रहे हैं. हमें योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरा भरोसा है. मुझे लगता है कि हार्दिक इस समय हमारे लिए दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. जब तक वे गेंदबाजी करना शुरू करेंगे, तब तक हमारे पास कुछ विकल्प होंगे. टीम का समर्थन करने वाले बल्लेबाज के रूप में छठे नंबर पर आकर हम ऐसे खिलाड़ी को रातों-रात रिप्लेस नहीं कर सकते.

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच मैच कल शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.यह मैच काफी अहम है. दोनों टीमों के बीच काफी समय बाद मैच होने जा रहा है. पाकिस्तान मैच से पहले ही अपने 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर चुका है. भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले पांच बार आमने-सामने हो चुके हैं. सभी मैच भारत ने जीते हैं.