कश्मीर की लड़कियां बर्फबारी के बीच नंगे पांव कर रहीं मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 05-02-2023
कश्मीर की लड़कियां बर्फबारी के बीच नंगे पांव कर रहीं मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस
कश्मीर की लड़कियां बर्फबारी के बीच नंगे पांव कर रहीं मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस

 

 

बडगाम. जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी के बीच, बडगाम जिले के बीरवाह क्षेत्र के छायादार मैदान में दूर-दराज के इलाकों की कई लड़कियों को मार्शल आर्ट का अभ्यास करते देखा गया. भारी बर्फबारी में एक खेल अकादमी के मैदान लड़कियों का बर्फ में नंगे पांव विभिन्न कला रूपों का अभ्यास करना बड़ा हैरतअंगेज लगता है.


खेल अकादमी की छात्रा आयशा जुहूर ने कहा, ‘‘हम रुकना नहीं चाहते. हम सभी बाधाओं को छोड़कर अपने अभ्यास को जारी रखना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रगति करना चाहते हैं और अपने देश का नाम आगे ले जाना चाहते हैं. हमारे पास इनडोर अभ्यास की सुविधा नहीं है, लेकिन फिर भी, हम इसे जारी रखना चाहते हैं और एक ओलंपिक खिलाड़ी बनना चाहते हैं.’’ सिखाए जा रहे कौशल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यहां हमें अपनी आत्मरक्षा के लिए मूव्स सिखाए जाते हैं. मैं सभी लड़के और लड़कियों से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे इस खेल को खेलें, क्योंकि यह उन्हें नशे की लत से दूर रखेगा.’

 

अकादमी की छात्रा शफिया वानी ने कहा, ‘‘हम इस खेल को खेलना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर और अपने देश के लिए पदक लाना चाहते हैं. इसलिए हम अपना अभ्यास बंद नहीं करना चाहते हैं. इसलिए हम बर्फ में भी अभ्यास कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह साबित करना चाहते हैं कि न केवल लड़के, बल्कि लड़कियां भी इस तरह के खेल खेल सकती हैं. हम एक दिन के लिए भी अभ्यास करना नहीं छोड़ते हैं, क्योंकि हम अपने माता-पिता के सपनों को साकार करना चाहते हैं.’’

 

अकादमी की प्रशिक्षक सईद सूझा शाह ने कहा, ‘‘कल बहुत बर्फबारी हुई थी. हालांकि, लड़कियों ने मुझे फोन किया और कहा कि हम बर्फ में अभ्यास करना चाहते हैं और पीछे नहीं रहना चाहते. लड़कियों में बहुत उत्साह और सहनशक्ति है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बर्फ बहुत ठंडी होती है और बर्फ में नंगे पैर अभ्यास करना बहुत मुश्किल होता है. मैं सभी से अनुरोध करूंगी कि बारिश या बर्फ पड़ने पर भी अभ्यास जारी रखें. हम लड़कियों को गर्मी में भी खुद का बचाव करने के तरीके सिखा रहे हैं.’’ शाह ने कहा, ‘‘मैं सरकार से लड़कियों के लिए सुविधाओं का निर्माण करने और उन्हें अच्छा एथलीट बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध करना चाहती हूं ताकि वे अपने सपनों को हासिल कर सकें. हम अभ्यास जारी रखेंगे.’’