आईपीएल 2021ः इशान का तूफानी अर्धशतक, मुंबई ने राजस्थान को हराया,

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
आईपीएल 2021ः इशान का तूफानी अर्धशतक,
आईपीएल 2021ः इशान का तूफानी अर्धशतक,

 

आवाज द वाॅयस /शारजाह 
 
युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (50) के तूफानी अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट से आईपीएल जीत लिया. मुंबई इंडियंस ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 20 ओवर में केवल 90 रन दिए. तेज गेंदबाज नाथन क्लटरनेल, जेम्स नेशम और जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी कर राजस्थान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
 
 क्लटरनेल ने चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट, नसीम ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट और बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए.इस बड़ी जीत से मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं, वहीं राजस्थान इस दौड़ से बाहर हो गया है. जीत के बड़े अंतर से मुंबई के नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है.
 
पारी में 11.4 ओवर शेष होने पर आठ विकेट से जीत के बाद उनका नेट रन रेट -0.048 हो गया है.91 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शुरुआत में शानदार बल्लेबाजी की. रोहित पहले ही ओवर में 14 रन बना चुके हैं. 23 रन के स्कोर पर रोहित का विकेट गिरने के बाद ईशान और सूर्य कुमार खतरनाक तरीके से खेलते रहे.
 
पिछले कुछ मैचों में ईशान ने सिर्फ 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 25 गेंदों में पांच चैकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए और टीम ने मैच जीत लिया. सूर्य कुमार ने आठ गेंदों में तीन चैकों की मदद से 13 रन बनाए. कोलट्रन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
 
राजस्थान की टीम भी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी करने में नाकाम रही. मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज बल्लेबाजी में प्रभावशाली नहीं रहा है.
 
सलामी बल्लेबाज एवन लुईस और यशवी जायसवाल ने शानदार शुरुआत की लेकिन दोनों लंबी पारी नहीं खेल सके. लुईस ने 19 गेंदों में 24 रन पर तीन चैके और एक छक्का लगाया जबकि यशवी ने नौ गेंदों पर 12 रन देकर तीन चैके लगाए.