आईपीएल 2021 आज सेः स्टेडियन में खेल का लुत्फ लेना है तो कोविड नियमों का करना होगा पालन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 19-09-2021
आईपीएल 2021 आज से
आईपीएल 2021 आज से

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली / शारजाह
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के दूसरे भाग में प्रशंसकों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं. कुछ दिशा निर्देश हैं जिनका दुबई, अबू धाबी और शारजाह में कोविड-19 पर नजर रखते हुए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. लीज आज से शुरू हो रहा है.
 
नियमों को आठ फ्रेंचाइजी के साथ भी साझा किया गया.दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जाने वाले प्रशंसकों को स्टैंड में प्रवेश करने से 48 घंटे पहले पीसीआर परीक्षण करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन दूसरे कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण की आवश्यकता होगी.
 
दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी नियमों का पालन करना होगा. हर समय मास्क पहनना जरूरी है. 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को टीकाकरण प्रमाण से छूट दी गई है. प्रवेश द्वार पर स्कैनिंग में मदद के लिए प्रशंसकों को मोबाइल पर टिकट डाउनलोड करना होगा.
 
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु 16़ वर्ष है. इसके लिए टीकाकरण रिपोर्ट की आवश्यकता होगी.प्रशंसकों को भी आयोजन स्थल में प्रवेश करने से पहले 48 घंटे से अधिक के लिए वैध पीसीआर टेस्ट परिणाम ले जाने की आवश्यकता होगी. खेल देखने के इच्छुक के मोबाइल पर अल होसन ऐप पर होना जरूरी है.
 
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 16 से ऊपर के प्रशंसकों को टीकाकरण प्रमाण के साथ पीसीआर परीक्षण के परिणाम जरूरी है, तभी प्रवेश मिलेगा. परीक्षण परिणाम भी 48 घंटे से ज्यादा का नहीं होना चाहिए. 12-15 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट अवश्य रखनी होगी.
 
12 वर्ष से कम आयु वालों के साथ 21 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क होने चाहिए. यदि कोई दर्शक खेल के दौरान स्टेडियम से बाहर निकलता है, तो वह  फिर प्रवेश नहीं कर सकता.इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण के दूसरे हाफ की शुरुआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के साथ रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से होगी.