IPL 2022 फाइनल थोड़ी देर में: गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी रोक सकते हैं राजस्थान की जीत का रास्ता

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 29-05-2022
IPL 2022 फाइनल थोड़ी देर में: गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी रोक सकते हैं राजस्थान की जीत का रास्ता
IPL 2022 फाइनल थोड़ी देर में: गुजरात के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी रोक सकते हैं राजस्थान की जीत का रास्ता

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
आज साफ हो जाएगा कि आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा या राजस्थान रॉयल्स 14 साल में दूसरी बार खिताब जीतेगी. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

दोनों टीमों ने इस सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. गुजरात की टीम के लिए यह आईपीएल का पहला साल है, लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम चैंपियन की तरह खेली और बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची.
 
वहीं, राजस्थान का प्रदर्शन भी शानदार रहा. टीम पिछले आईपीएल में बलि का बकरा साबित हुई थी, लेकिन इस बार नीलामी में जिन खिलाड़ियों पर टीम खेली, वे सभी उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे.
 
अब बड़े मुकाबले में टीम को उनसे वही उम्मीद होगी. हालांकि गुजरात का एक गेंदबाज राजस्थान के दूसरी बार चैंपियन बनने में बड़ी बाधा हो सकता है. इस सीजन में यह गेंदबाज गुजरात टाइटंस के लिए असली मैच विनर साबित हुआ है.
 
 पावर प्ले में इस गेंदबाज ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया है. ये गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी.
sami
 
मोहम्मद शमी गुजरात के गारंटर हैं

मोहम्मद शमी के 11 विकेट इस आईपीएल सीजन के पावर प्ले में किसी तेज गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं. मुहम्मद शमी कैसे गुजरात की जीत की गारंटी हैं? इसे एक आंकड़े से समझा जा सकता है.
 
आईपीएल 2022 में मोहम्मद शमी ने जिन 12 मैचों में विकेट लिए हैं, उनमें गुजरात ने 11 में जीत हासिल की है. दूसरे शब्दों में, मोहम्मद शमी ने टीम को 90 प्रतिशत प्रतियोगिता दिखाई. संयोग से गुजरात ने तीन मैच गंवाए जब मोहम्मद शमी को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. इससे पता चलता है कि मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस की जीत और हार में कितना फर्क करते हैं.
sami

गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

मोहम्मद शमी इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 15 मैचों में 24 की औसत से कुल 19 विकेट लिए हैं. वह इस सीजन में हर 18वीं गेंद पर विकेट ले रहे हैं. 25 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. ऐसे में अगर मोहम्मद शमी फाइनल में अपने पूरे रंग में रहते हैं तो राजस्थान के लिए वह अकेले ही काफी होंगे.