लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने 78 रन ढेर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 26-08-2021
लीड्स टेस्ट
लीड्स टेस्ट

 

आवाज द वाॅयस / लंदन
 
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम ने 78 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आठवां सबसे कम स्कोर था.रोहित शर्मा और अंजानकिया रहाणे क्रमशः 19 और 18 रन बनाकर आउट हुए.सीरीज में 0-1 से आगे चल रहे भारत ने लीड्स टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ.
 
केएल राहुल सफर, पुजारा एक और कप्तान विराट कोहली सात रन बनाकर पवेलियन लौटे. चैथे विकेट के लिए रोहित शर्मा और रहाणे ने 35 रन की साझेदारी की. रहाणे 18 रन पर आउट हो गए.ऋषभ पंत द्वितीय, रोहित शर्मा 19 रन आउट मैदान से बाहर, शमी, जडेजा, भुमरा और मुहम्मद सिराज ज्यादा विरोध नहीं कर सके.
 
भारतीय टीम ने 41वें ओवर में सिर्फ 78 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आठवां सबसे कम स्कोर है.इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मात्र छह रन देकर तीन विकेट, एवर्टन ने 14 रन देकर तीन विकेट, ओली रॉबिन्सन और सैम किरण ने दो-दो विकेट लिए.