मुमताज खान के बूते भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया को चुनौती देने के लिए तैयार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-04-2022
मुमताज  खान के बूते भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया को चुनौती देने के लिए तैयार
मुमताज खान के बूते भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया को चुनौती देने के लिए तैयार

 

आवाज द वाॅयस  /साउथ अफ्रीका

लखनऊ की हॉकी सनसनी मुमताज खान की बदौलत जर्मनी को शिकस्त देने के बाद अब भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम कोरिया को चुनौती देने को तैयार है. 8अप्रैल को अपने एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप क्वार्टर फाइनल से पहले भारतीय टीम ने कहा कि खिलाड़ी कोरिया के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले उत्साहित हैं.

कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, ‘‘टीम बहुत उत्साहित हैं और हर खिलाड़ी कोरिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच का इंतजार कर रही है. वे एक अच्छी टीम है लेकिन हम राउंड रोबिन लीग मैचों से अपने प्रदर्शन पर कैसे सुधार कर सकते हैं, इसपर ध्यान देना होगा.‘‘

भारतीय महिला टीम ने राउंड रॉबिन लीग चरण में पूल डी में शीर्ष स्थान हासिल किया, जहां उन्होंने वेल्स को 5-1, जर्मनी को 2-1और मलेशिया को 4-0 से हराया.टीम की उपकप्तान इशिका चैधरी ने कहा कि सीनियर महिला टीम के साथ विशेष रूप से पिछले तीन महीनों में खेलने के उनके अनुभव ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की है.

उसने कहा, ‘‘हम में से कई अब तीन साल से अधिक समय से एक साथ खेल रहे हैं. टीम की अच्छी समझ है और हम एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों को समझते हैं. लेकिन इन पिछले कुछ महीनों में सीनियर्स के साथ खेलना और एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए उनके साथ काम करना अच्छा रहा. इससे एक बड़ा फायदा हुआ है.‘‘

इशिका ने कहा, ‘‘कोरिया एक ऐसी टीम है जो अपने प्रतिद्वंद्वी को धूल चटा सकती है. यह कुछ ऐसा होगा जो हम करेंगे इसके बारे में सचेत हैं और हम इसके इर्द-गिर्द काम करने की कोशिश करते हैं और मौका बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं.‘‘

जर्मनी के खिलाफ मैच की स्टार रहीं गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम ने सीनियर टीम के साथ खेलने के अनुभव पर विचार व्यक्त किया.