दुबई के मैदान पर पाकिस्तान का नहीं भारत का रहेगा बोलबाला

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 23-10-2021
दुबई के मैदान पर पाकिस्तान का  नहीं भारत का रहेगा बोलबाला
दुबई के मैदान पर पाकिस्तान का नहीं भारत का रहेगा बोलबाला

 

आवाज द वाॅयस दुबई 
 
भारत रविवार से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. मैच दुबई में खेला जाएगा. खास बात यह है कि भारत को अपने ग्रुप स्टेज के 5 में से 4 मैच दुबई में खेलने हैं.
 
अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र मैच अबू धाबी में खेला जाएगा. अबू धाबी पिछले 11 साल से पाकिस्तान का घरेलू मैदान रहा है, लेकिन हाल के दिनों में आईपीएल में खेलने के कारण भारत को भी यहां अच्छा अनुभव हुआ है.
 
भारत और पाकिस्तान की टीमें यहां की पिच से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ऐसे में दोनों टीमों को रणनीति बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. यहां की पिच का क्या मिजाज है और रिकॉर्ड क्या कहता है, आइए एक नजर डालते हैं.
 
गेंदबाज या बल्लेबाज ?

पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां की पिच का मिजाज ज्यादा नहीं बदला है. कुछ पिचें धीमी हैं तो कुछ तेज गेंदबाजों की मदद करती रही हैं. पिछले दो आईपीएल के दौरान यहां का औसत स्कोर 160-150 के बीच रहा है.
 
यहां तेज गेंदबाज ज्यादा सफल रहे हैं. तेज गेंदबाज हर विकेट के लिए 27 रन खर्च करते हैं. स्पिनरों का एक विकेट पर 32 रन का औसत है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान की टीमें 3-3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती हैं.
 
आसान नहीं है ये पिच

दुबई में पिच की लोकेशन भी हमेशा चर्चा में रहती है. यह पिच स्क्वायर के करीब है. ऐसे मामलों में एक तरफ बहुत छोटी बाउंड्री होती है, इसलिए बल्लेबाज उसी क्षेत्र में लक्ष्य को हिट करने की कोशिश करते हैं. यहां गेंदबाजी करना आसान नहीं है.
 
जिस छोर से स्पिनरों को गेंदबाजी के मोर्चे पर रखा जाता है, वह कप्तान के लिए भी सिरदर्द बना रहता है. साथ ही यहां की हर टीम बल्लेबाजी के मोर्चे पर दाएं और बाएं का कॉम्बिनेशन बनाना चाहती है ताकि छोटी बाउंड्री पर लक्ष्य आसान हो सके.
 
टॉस की भूमिका अहम

वर्ल्ड कप में इस बार टॉस काफी अहम होने वाला है. दरअसल, अबू धाबी में इस समय मौसम बदल रहा है. गर्मी कम हो रही है. शाम को ओस पड़ने से हालात थोड़े बदल रहे हैं. 2020 में आईपीएल प्रतियोगिता के पहले हाफ में, जब गर्मी अधिक थी, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, 77 प्रतिशत मैच जीते, लेकिन दूसरे हाफ में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 77 प्रतिशत मैच जीते.
 
पिच के मिजाज से वाकिफ है भारत

भारत को दुबई में चार मैच खेलने हैं. हाल ही में हुए आईपीएल में खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान से भली-भांति परिचित हैं. कप्तान विराट कोहली के पास हर तरह की रणनीति बनाने के लिए खिलाड़ियों की फौज है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए पिच के मिजाज के हिसाब से प्लेइंग इलेवन तैयार करना मुश्किल नहीं होगा.