आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की प्रस्तावित वार्षिक आम बैठक को लेकर सख्त रुख अपनाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि यदि 24 जुलाई को ढाका में होने वाली यह बैठक यथास्थान आयोजित होती है, तो वह किसी भी प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा.
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी से आग्रह किया था कि बैठक का स्थान बदला जाए, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. बीसीसीआई का कहना है कि बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर वह ढाका जाकर इस बैठक में हिस्सा नहीं ले सकता.
भारत ने क्यों जताई आपत्ति?
पिछले दिनों बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आपसी सहमति से भारत के अगस्त 2025 के बांग्लादेश दौरे को स्थगित कर सितंबर 2026 के लिए पुनर्निर्धारित किया था। इसी पृष्ठभूमि में बीसीसीआई ने ढाका में होने वाली बैठक पर आपत्ति जताई है. सूत्रों का दावा है कि एसीसी अध्यक्ष नक़वी भारत पर "अनावश्यक दबाव" बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या कहा बीसीसीआई ने?
बीसीसीआई से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, "एशिया कप तभी संभव है जब बैठक का स्थान ढाका से बदला जाए। मोहसिन नक़वी भारत पर अनुचित दबाव बना रहे हैं। हमने उनसे आग्रह किया है, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। अगर बैठक ढाका में होती है, तो बीसीसीआई किसी प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगा."
एशिया कप पर भी संशय
भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है. वर्ष 2023 में भी भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद श्रीलंका को भारत के मैचों के लिए न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया था. इस साल भी टूर्नामेंट को लेकर संशय बना हुआ है। सितंबर में इसके आयोजन की संभावित खिड़की मानी जा रही है, लेकिन आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.