भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल टी20 सीरीज़ से लगभग बाहर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 02-12-2025
India suffers a major setback, Shubman Gill almost ruled out of T20 series
India suffers a major setback, Shubman Gill almost ruled out of T20 series

 

नई दिल्ली

ईडन गार्डन्स में गर्दन में खिंचाव आने के बाद से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल मैदान से दूर हैं। चोट के चलते वे लगातार रिकवरी प्रक्रिया में हैं और अब उन्हें बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा रहा है, जहां मेडिकल टीम उनकी करीबी निगरानी करेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ में गिल के खेलने की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गिल सोमवार या मंगलवार को बेंगलुरु पहुँचेंगे और वहाँ उनका रिहैब शुरू होगा। चोट लगने के बाद वे टीम के साथ गुवाहाटी गए थे, लेकिन मैच खेलने की स्थिति में नहीं थे। भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले गुवाहाटी से मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ दिनों तक फिजियोथेरेपी करवाई। इसके बाद गिल परिवार के साथ समय बिताने चंडीगढ़ भी गए।

बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि गिल को यात्रा में कोई दिक्कत नहीं है। पिछले कुछ दिनों में वे कोलकाता–गुवाहाटी–मुंबई–चंडीगढ़ की यात्रा कर चुके हैं और अब बेंगलुरु जा रहे हैं। हालांकि, बोर्ड उनकी फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता और इसलिए उनके खेलने की संभावना फिलहाल बहुत कम है।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गिल हल्की एक्सरसाइज, जॉगिंग, जिम वर्कआउट और कंट्रोल्ड डाइट प्लान का पालन करेंगे। रोज़ाना उनकी मेडिकल जांच होगी और गर्दन में किसी भी नए दर्द या असहजता पर नज़र रखी जाएगी। उम्मीद है कि वह सप्ताह के अंत तक नेट्स पर हल्की बल्लेबाज़ी शुरू कर देंगे।

इसी बीच भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रहा है, जिसमें गिल की अनुपस्थिति में लोकेश राहुल कप्तानी कर रहे हैं। टी20 सीरीज़ 9 दिसंबर से शुरू होगी, लेकिन गिल की उपलब्धता पर अब भी संशय बरकरार है।