भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया, किशन ने ठोका अर्ध शतक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 09-06-2022
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया, किशन ने ठोका अर्ध शतक
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया, किशन ने ठोका अर्ध शतक

 

नई दिल्ली.

अरुण जेटली स्टेडियम में यहां गुरुवार को खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. टीम ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया.

टीम की ओर से ईशान किशन ने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. टीम की ओर से ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्लेबाजी की शुरूआत की, टीम ने पावर प्ले में बिना विकेट गवाएं 51 रन बना लिए थे.

हालांकि, पावरप्ले के सातवें ओवर में गेंदबाज वायने पार्नेल ने ऋतुराज गायकवाड़ को कैप्टन टेंबा बावुमा के हाथों कैच कराया. इस दौरान गायकवाड़ 15 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाए और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली.

उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए और ईशान किशन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. 10वें ओवर तक टीम ने एक विकट गंवाकर 102 बना लिए थे. 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान किशन ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

11वें ओवर तक टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे. ईशान किशन 38 गेंद पर 53 रन बनाकर खेल रहे थे, वहीं श्रेयस अय्यर 13 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से 13वां ओवर केशव महाराज ने फेंका, जहां ईशान किशन ने पहली और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा और तीसरी और चौथी गेंद पर चौका जड़कर 20 रन बटोरे.

महाराज ने पांचवी गेंद डॉट फेंकी और छठीं गेंद पर किशन को चलता किया. किशन ने इस दौरान 48 गेंदों पर 76 रन बनाए और ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच थमा बैठे. किशन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए और श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़ाया.

अय्यर इस दौरान 33 रन बनाकर खेल रहे थे. 15वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन पर पहुंच चुका था. टीम की ओर से 17वां ओवर ड्वेन प्रिटोरियस ने फेंका. गेंदबाज ने पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर को क्लीन बोल्ड कर चलता किया.

अय्यर ने इस दौरान 26 गेंदों पर 36 रन बनाए. अय्यर के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए। प्रिटोरियस के 17वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 18 रन बटोरे, जहां पंत ने दो छक्के और एक चौका जड़ा.

17वें ओवर तक टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन था, जहां पांड्या 1 रन और पंत 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. गेंदबाज वायने पार्नेल के चौथे ओवर और टीम के 18वें ओवर में पांड्या ने अपने बल्ले से दमखम दिखाते हुए एक छक्का और एक चौका जड़ा और आखरी गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.

बल्लेबाजों ने इस ओवर में 13 रन बटोरे. अगले ओवर की पहली गेंद पर पांड्या ने एक और छक्का जड़ा. रबादा के चौथे ओवर में बल्लेबाजों ने 15 रन बटोरे। 19वें ओवर तक टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 202 रन पर था.

पहली इनिंग का आखिरी ओवर गेंदबाज नोर्टजे ने फेंका. जहां, गेंदबाज ने पंत को वैन डर के हाथों कैच करा वापस पवेलियन भेज दिया. इस दौरान पंत ने 15 गेंदों पर 28 रन बनाए. उनके बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए.

भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका टीम को जीत के लिए 212 रन दिए. पांड्या ने शानदार पारी खेलते हुए 12 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे.