ओलंपिक में भारतः बॉक्सर लवलीना गोल्ड से चूकीं, जीता कांस्य

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
ओलंपिक में भारतः बॉक्सर लवलीना गोल्ड से चूकीं, जीता कांस्य
ओलंपिक में भारतः बॉक्सर लवलीना गोल्ड से चूकीं, जीता कांस्य

 

आवाज द वाॅयस टोक्यो

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के वेल्टरवेट (64-69किग्रा) सेमीफाइनल मुकाबले में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से हारने के बाद कांस्य पदक जीता. बुसेनाज सुरमेनेली ने 5-0के सर्वसम्मत निर्णय से बोरगोहेन को हराया. सभी पांच रेफरी ने तुर्की के पक्ष में फैसला दिया .

लवलीना ने एक अच्छी रणनीति के साथ पहले दौर की शुरुआत की. उसने तुर्की मुक्केबाज को संभालने नहीं दिया. लेकिन जल्द ही, बुसेनाज ने अपना हुनर दिखाया और भारतीय की रक्षा को ध्वस्त कर दिया. निर्णायकों ने उसके पक्ष में फैसला सुनाया.

दूसरे में भी बोरगोहेन पहले हावी रहीं. आखिरी दौर बुसेनाज की ओर से अधिक आक्रमक था. उसने 23वर्षीय भारतीय मुक्केबाज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

फाइनल में तुर्की की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का सामना अमेरिका के ओशे जोन्स या चीन के होंग गु से होगा.

इससे पहले शुक्रवार को बोर्गोहेन ने निएन-चिन चेन को 4-1 से विभाजित निर्णय से हराया. पहले राउंड में पांच जजों ने अलग-अलग फैसले दिए लेकिन दो राउंड के बाद सभी जजों ने लवलीना के सेमीफाइनल में पहुंचते ही उसके दबदबे पर मुहर लगा दी.