चेन्नै में होगी भारत और इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों में भिड़ंत

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 26-01-2021
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में विराट फोटोः कोहली का ट्विटर @imVkohli
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में विराट फोटोः कोहली का ट्विटर @imVkohli

 

आवाज-द वॉयस

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोमांचक जीत के बाद भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है. इस सीरीज में चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं. जिसमें से पहले दो मैचों की मेजबानी चेपक के नाम से मशहूर चेन्नै का एम.ए चिदंबरम स्टेडियम करेगा.

इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहद उम्दा रहा है.

भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नै में होंगे. पहला टेस्ट 5 से 9 फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा.

चेन्नै के चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 9 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड को तीन टेस्ट में जीत नसीब हुई है. वहीं, दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.

भारत ने पिछली बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में खेला था, जब उसने पारी और 75 रन से शानदार जीत दर्ज की थी. उस मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था और वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे.

इंग्लैंड ने उस मैच में पहली पारी में 477 रनों का स्कोर बनाया था. इसमें मोइन अली के 146 और जोए रूट के 88 रन शामिल है.

इसके जवाब में भारत ने सात विकेट पर 759 रन बनाकर अपनीपारी घोषित कर दी थी. भारत का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है. भारत की ओर से नायर ने नाबाद 303, लोकेश राहुल ने 199 रन बनाए थे. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रन ही बना सकी थी.

भारत ने चेपक मैदान पर अब तक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 14 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि छह हारे हैं और 11 ड्रॉ रहा है. 1986 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच टाई रहा था.

--आईएएनएस इनपुट्स