नई दिल्ली
भारत ने एशिया कप का खिताब जीत तो लिया, लेकिन अभी तक उसे ट्रॉफी नहीं मिल पाई है। वजह यह बताई जा रही है कि टीम इंडिया एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेना नहीं चाहती थी। परिणामस्वरूप, फाइनल मैच के बाद भारत को विजेता ट्रॉफी नहीं सौंपी गई और अब तक वह एसीसी के पास ही है।
बीसीसीआई के सचिव देबजीत शैकिया ने उम्मीद जताई है कि आने वाले एक या दो दिनों में ट्रॉफी भारत पहुंच जाएगी।
भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन मैच खत्म होने के बाद भी खिलाड़ियों को ट्रॉफी नहीं दी गई। बताया जाता है कि नक़वी चाहते थे कि वही ट्रॉफी सौंपें, जबकि भारतीय टीम इस पर सहमत नहीं थी। इस विवाद के चलते करीब एक महीना बीत चुका है, और अब तक भारत को ट्रॉफी नहीं मिली है।
शैकिया ने शुक्रवार को एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा,“एक महीने बीत जाने के बाद भी ट्रॉफी हमें नहीं सौंपी गई है। हम इससे बेहद असंतुष्ट हैं। हमने 10 दिन पहले एसीसी चेयरमैन को इस बारे में पत्र भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ट्रॉफी अभी भी उनके पास है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय पहुंच जाएगी।”
अगर अगले दो दिनों में ट्रॉफी नहीं मिलती है, तो भारत कड़ा रुख अपनाने की तैयारी में है। शैकिया ने चेतावनी दी कि यह मुद्दा 4 नवंबर को होने वाली आईसीसी बैठक में उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा,“हम इस मामले से सख्ती से निपटने के लिए तैयार हैं। देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि ट्रॉफी भारत जरूर आएगी। भले ही समय लग जाए, लेकिन यह हमारे पास आएगी। हमने पाकिस्तान को हराया है, हमने टूर्नामेंट जीता है, सारी गणनाएँ पूरी हो चुकी हैं—बस ट्रॉफी की कमी है। उम्मीद है कि जल्द ही समझदारी से निर्णय लिया जाएगा।”