'मैंने पूरी जान लगा दी है', बोली निखत जरीन, दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 26-03-2023
निखत जरीन
निखत जरीन

 

राकेश चौरासिया / नई दिल्ली

भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने रविवार को नई दिल्ली में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चौंपियनशिप में 50 किग्रा वर्ग के अंतिम बाउट में दो बार की एशियाई चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम को हराकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बरकरार रखा. उन्होंने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा, ‘‘कंपटीशन में मैंने पूरी जान लगा दी है. यह मेडल भारत का है. आप मुझे सपोर्ट करते रहिए और मैं भारत का नाम रोशन करती रहूंगी.’’

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167984473706_'I_have_put_my_whole_life',_said_Nikhat_Zareen,_became_world_champion_for_the_second_time_2.jpg

गौरवशाली राष्ट्र भारत के मान के प्रतीक तिरंगे को कंधों से लपेटे और हाथों की अंगुलियों से थामे हुए निखत जरीन ने अपनी जीत पर टिप्पणी करते हुए भावुक मन से कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी हूं. मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं. विशेषकर मैं अपने कोच, मैनेजर सपोर्टिंग स्टाफ का, जिन्होंने पूरी मदद की. इस कंपटीशन में मैंने पूरी जान लगाई है. इसका श्रेय मैं सभी को देना चाहती हूं. ये मेरा मेडल नहीं है. इंडिया (का है). कपंटीशन बहुत बढ़िया रहा. मैंने छह बाउट लड़ी हैं. तो मैंने गोल्ड मेडल जीता है और मुझे बहुत खुशी हो रही है. फिर से आपका धन्यवाद. ऐसे ही मुझे और टीम इंडिया का समर्थन करते रहिए. और मैं ऐसे ही भारत का नाम रोशन करती रहूंगी.’’

 

निखत ने सर्वसम्मति से 5-0 के फैसले से जीत हासिल की और भारत को जारी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की. दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम के बाद निखत अब विश्व चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167984477006_'I_have_put_my_whole_life',_said_Nikhat_Zareen,_became_world_champion_for_the_second_time_6.jpg

दूरदर्शन ने टीवी पर निखत की जीत का क्षण दिखाया और क्लिप को ट्विटर पर भी पोस्ट कियाः

 

निखत ने वियतनाम की एक खिलाड़ी गुयेन थी टैम को हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता. निखत ने पूरे बाउट में अपने प्रतिद्वंदी पर कब्जा बनाए रखा और गुयेन थी टैम को अपना संतुलन हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167984479506_'I_have_put_my_whole_life',_said_Nikhat_Zareen,_became_world_champion_for_the_second_time_7.jpg

शनिवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चौंपियनशिप के फाइनल में सनसनीखेज जीत दर्ज करने के बाद युवा भारतीय मुक्केबाज नीतू घनघस को पहली बार विश्व चैंपियन के रूप में ताज पहनाया गया.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167984481506_'I_have_put_my_whole_life',_said_Nikhat_Zareen,_became_world_champion_for_the_second_time_5.jpg

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/167984485206_'I_have_put_my_whole_life',_said_Nikhat_Zareen,_became_world_champion_for_the_second_time_4.jpg

ये भी पढ़ें


आगरा जेलः मुस्लिम भाईयों ने किया नवरात्रि उपवास, हिंदुओं ने रखे रोजे