गृह मंत्री अमित शाह लांच करेंगे 36वें राष्ट्रीय खेलों के गीत और शुभंकर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
गृह मंत्री अमित शाह लांच करेंगे 36वें राष्ट्रीय खेलों के गीत और शुभंकर
गृह मंत्री अमित शाह लांच करेंगे 36वें राष्ट्रीय खेलों के गीत और शुभंकर

 

अहमदाबाद. 36वें राष्ट्रीय खेलों, गुजरात 2022 को रविवार को राजनीति और खेल की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में एकाएरेना ट्रांसस्टेडिया में लांच किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस अवसर पर खास तौर पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर भी रहेंगे. राज्य भर से नौ हजार से अधिक अतिथियों के समारोह में शामिल होने की संभावना है.

राष्ट्रीय खेल 29 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक होंगे. चार सितम्बर को कर्टेन रेजर इवेंट में इन खेलों के गीत और शुभंकर का अनावरण किया जाएगा. इसके साथ ही खेलों की वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन को भी शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही देश में सबसे बड़े खेल महोत्सव की भी शुरूआत हो जायेगी.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंदर पटेल ने कहा, "हमें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करते हुए खुशी और गर्व है. हम भारत के शीर्ष एथलीटों और अधिकारियों का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं. हम इन खेलों को सबसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." 36वें राष्ट्रीय खेलों का थीम है "खेलों के जरिये राष्ट्रीय एकता." इनका आयोजन सात साल के अंतराल के बाद किया जा रहा है.

राज्य के छह शहर--अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट और भावनगर-- इन खेलों की मेजबानी करेंगे. नयी दिल्ली ट्रैक साइक्लिंग इवेंट की अतिरिक्त मेजबानी करेगी. 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों से 7000 एथलीट 36 खेलों में हिस्सा लेंगे जिसमें अधिकतर पारम्परिक ओलम्पिक खेल शामिल हैं. मलखम्ब और योगासन जैसे देशी खेल पहली बार राष्ट्रीय खेलों में दिखाई देंगे. राष्ट्रीय खेल आखिरी बार 2015 में केरल में हुए थे.