CWG 2022 समापन समारोह पर दिखेगा ऐतिहासिक नजारा, निकहत जरीन के हाथों में होगा तिरंगा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 08-08-2022
सीडब्ल्यूजी 2022 समापन समारोह पर दिखेगा ऐतिहासिक नजारा, निकहत जरीन के हाथों में होगा तिरंगा
सीडब्ल्यूजी 2022 समापन समारोह पर दिखेगा ऐतिहासिक नजारा, निकहत जरीन के हाथों में होगा तिरंगा

 

आवाज द वॉयस /बर्मिंघम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022के समापन समारोह में ऐतिहासिक नजारा दिखेगा. मुक्केबाज निकहत जरीन हाथ में तिरंगा लेकर भारत की अगुवाई करती नजर आएंगी. इनके साथ टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल भी चलेंगे. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है. भारत के लिए यह पहला मौका है जब देश की कोई मुस्लिम बेटी किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय ध्वज लेकर अगुवाई करेगी-

आईओए के अनुसार, राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के समापन समारोह में ये दोनों भारत के ध्वजवाहक होंगे.अचंता शरथ कमल का  राष्ट्रमंडल खेल में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक दो स्वर्ण और एक रजत सहित तीन पदक अपने नाम किए हैं. वह स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष टीम का हिस्सा थे जिसने स्वर्ण पदक जीता था.

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 2 अगस्त को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.उन्होंने मिश्रित युगल वर्ग में श्रीजा अकुला के साथ स्वर्ण पदक भी जीता. शरथ कमल और श्रीजा अकुला की भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने रविवार को मलेशियाई जोड़ी जावेन चोंग और करेन लिन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर 3-1 से जीत दर्ज की थी.

उसी दिन, अचंता शरथ कमल और साथियान ज्ञानशेखरन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल में रजत पदक जीता.भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल और लियाम पिचफोर्ड से 11-8, 8-11, 3-11, 11-7, 4-11 से हारकर रजत पदक जीता.

सोमवार को उनके पास इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड से भिड़ने पर पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने का मौका है.दूसरी ओर, इस साल मई में आईबीए महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली निकहत जरीन ने अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा.

जरीन ने रविवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 50किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली एमसी नौल को हराकर देश का लगातार तीसरा मुक्केबाजी स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

जरीन ने अपने विश्व चैंपियन के दर्जे को बरकरार रखा. वह तीनों राउंड में कार्ली पर हावी रहीं. प्राप्त अंकों के आधार पर उसने 5-0 से जीत दर्ज की. बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज देर रात समापन होगा.