दिव्यांग कोविड सेंटर की अलग स्थापना करे सरकार

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
संजय भाटिया दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ
संजय भाटिया दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ

 

फ़रीदाबाद. भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में यह महामारी अपना विकराल रूप दिखा रही है और दूसरी तरफ कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए हर जगह लम्बी-लम्बी लाईनें देखी जा सकती है. इसको लेकर दिव्यांगजनों के लिए देश के हर जिले में अलग से कोविड सेंटर को तुरंत प्रभाव से स्थापित किए जाए. यह विचार हरियाणा रणजी के पूर्व क्रिकेटर एवं आलोचक संजय भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए.

 
उन्होंने कहा कि यह संकट काफी कष्टदायक है और आप सोचिए कि एक दिव्यांग व्यक्ति जो शारीरिक रूप से इतना सक्षम नहीं है कि वह तीन से चार घण्टे लम्बी लाईनों में खड़ा हो सके. इतने संवेदनशील मुद्दे पर किसी भी पार्टी की सरकार का ध्यान न जाना बहुत ही दुखदायी है.
 
भाटिया ने कहा कि वह फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव के माध्यम से हरियाणा सरकार, भारत सरकार व सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते है कि वह सभी जिलों में तुरंत प्रभाव से दिव्यांगजनों के लिए अलग से कोविड सेंटर बनाए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ा.
 
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम इस समस्या की तरफ उनका ध्यान फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी रवि चौहान ने इस तरफ दिलाया. मैं अपने सभी दिव्यांग खिलाडिय़ों को हमेशा मास्टर कहकर बुलाता हूं, क्योंकि असल मायनों में यही हमारे सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है. मैं अपने सब मास्टर खिलाडिय़ों से आह्वान करता हूं कि वे भी अपने-अपने जिलों में इस आवाज को अपने-अपने राज्यों की सरकार तक पहुंचाए, ताकि इस विकट समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके.