गोवा की जम्मू-कश्मीर पर शानदार जीत; हैदराबाद ने बिहार को रौंदा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 07-12-2025
Goa scores a resounding win over Jammu and Kashmir; Hyderabad crushes Bihar
Goa scores a resounding win over Jammu and Kashmir; Hyderabad crushes Bihar

 

कोलकाता

कप्तान सुयश प्रभुदेसाई की 28 गेंदों में नाबाद 51 रन की तूफानी पारी ने गोवा को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में जम्मू-कश्मीर पर सात विकेट की दमदार जीत दिलाई। गोवा के बल्लेबाजी आक्रमण की कमान कश्यप बखाले ने संभाली, जिन्होंने 44 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन की अहम पारी खेली।

जम्मू-कश्मीर द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर 167 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में शुभम तारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। दीपक गांवकर और विकास सिंह को एक-एक सफलता मिली।

ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में जम्मू-कश्मीर की ओर से यावर हसन (48) और कप्तान शुभम खजूरिया (45) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। अंत में अब्दुल समद ने नौ गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 22 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि तेज गेंदबाज औकिब नबी और सुनील कुमार की एक-एक विकेट की उपलब्धि टीम को बचाने के लिए पर्याप्त नहीं रही।

हैदराबाद ने बिहार को 7 विकेट से हराया

जादवपुर विश्वविद्यालय मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में बिहार को हैदराबाद के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। कम स्कोर वाले इस मैच में बिहार की टीम 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 11 रन बना सके, जबकि पीयूष सिंह ने 34 रन और बिपिन सौरभ ने तीन छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करते हुए तन्मय अग्रवाल ने 42 गेंदों में 67 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। हैदराबाद ने 12.5 ओवर में 3 विकेट पर 134 रन बनाकर मुकाबला आसानी से जीत लिया।


महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की जीत

उत्तर प्रदेश के खिलाफ महाराष्ट्र को तीन विकेट से जीत दर्ज करने में खासा संघर्ष करना पड़ा। रिंकू सिंह की 45 रन की पारी यूपी के काम नहीं आ सकी। पृथ्वी साव (28 गेंद, 28 रन) की अगुवाई में महाराष्ट्र ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।

एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश ने चंडीगढ़ को सात विकेट से हराया।अर्शद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र नौ रन देकर छह विकेट झटके। चंडीगढ़ की ओर से मनन वोहरा ने 52 रन बनाए।

जवाब में मध्य प्रदेश के हर्ष गवली ने 40 गेंदों में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और छह चौके शामिल थे। हरप्रीत सिंह भाटिया ने 48 रन का योगदान दिया। टीम ने छह ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।