एजबेस्टन टेस्टः बूम बूम बूमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को कायदे से धोया, बनाया रिकॉर्ड

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 03-07-2022
बूम बूम बूमराह
बूम बूम बूमराह

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

शनिवार को एडबेस्टन में भले ही टेस्ट मैच खेला जा रहा था पर अंग्रेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को टी-20 मैच लग रहा होगा. खासकर, उन्हें युवराज सिंह याद आ रहे होंगे, जिनने उनकी छह गेंदों पर छह छक्के उड़ाए थे.

पर, एजबेस्टन का यह टेस्ट मैच भी उनके लिए दुःस्वप्न सरीखा ही रहेगा. इस मैच में भी एक ओवर में उनको एक कम छत्तीस यानी 35 रन की मार पड़ी. इस बार ब्रॉड को किसी खतरनाक बल्लेबाज में नहीं पीटा था, इस बार कुटाई की थी एक ऐसे बल्लेबाज ने, जो बल्लेबाजी क्रम में पुछल्ला माना जाता है.

दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बूमरा कभी भी अपनी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध नही रहे. पर शनिवार को तो बूमरा अलग ही मिजाज में थे. पहली टेस्ट कप्तानी में बूमरा 29 रन तो ब्रॉड को ठोंककर बनाए बाकी के 6 रन गिफ्ट में यानी बाइ में मिले.

बूमराह की इस पारी के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट किया, 'क्या ये युवी है या बूमराह! 2007 की याद दिला दी'.

फिलहाल टी-20 में मार खाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट में भी सबसे महंगा ओवर फेंकने के लिए इतिहास में नाम दर्ज करवा चुके हैं. हालांकि, ब्रॉड को भी हल्के में लेना ठीक नहीं होगा. इसी मैच में ब्रॉड ने अपने 550 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. लेकिन बूमरा ने उनके ओवर में चार चव्वे और दो छक्के उड़ाए. इसमें से एक नो बॉल थी. सो कुल स्कोर हुआ 29.

इससे पहले टेस्ट मैच में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास था. लारा ने 2003-04 में दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे. उनने भी चार चौके और दो छक्के मारे थे.

हालांकि, बूमरा ने महज 16 गेंदों में 31 रन बनाए और पारी में आखिर तक आउट नहीं हुए, लेकिन उनका जश्न यहीं खत्म नहीं हुआ. बार-बार बारिश से बाधित मैच में, बूमरा ने अंग्रेजों की रीढ़ गेंदबाजी में भी तोड़ दी.

बारिश की बाधाओं की वजह से दूसरे दिन का खेल हालांकि पूरा नहीं हो पाया, लेकिन इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं और स्कोर बोर्ड पर 84 रन ही टंगे हैं.

इन पांच विकेटो में से बूमरा ने 3, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट उड़ाए हैं.