जोकोविच सिनसिनाटी ओपन से हटे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
जोकोविच सिनसिनाटी ओपन से हटे
जोकोविच सिनसिनाटी ओपन से हटे

 

न्यूयॉर्क. विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट सिनसिनाटी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन से हट गए हैं. जोकोविच लगातार खेलते रहे हैं और उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था.

सर्बियाई खिलाड़ी का टोक्यो ओलंपिक में गोल्डन स्लैम जीतने का सपना था लेकिन उन्हें विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के एलेजांड्रे ज्वेरेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कांस्य पदक मुकाबले में जोकोविच को स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से हार मिली और इसके बाद वह कंधे में चोट के कारण मिक्सड युगल के कांस्य पदक मुकाबले से हट गए थे.

सीजन के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन को देखते हुए सिनसिनाटी टॉप टूर्नामेंट है जो इस महीने होना है. जोकोविच ने कहा, "प्रिय प्रशंसक, मैं आप सभी से शेयर करना चाहता हूं कि मैं चोट से उभरने और लगातार सफर करने से ब्रेक लेने की वजह से सिनसिनाटी ओपन में इस साल भाग नहीं ले सकूंगा.

मैं अब अपना ध्यान यूएस ओपन पर केंद्रित करना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. न्यूयॉर्क में जल्द ही मिलते हैं." जोकोविच ने दो बार सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 22 अगस्त तक होना है,