भारत की गेम प्लानिंग समझ में नहीं आई: शोएब अख्तर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-11-2021
 शोएब अख्तर
शोएब अख्तर

 

आवाज द वाॅयस / इस्लामाबाद

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की गेम प्लानिंग समझ में नहीं आई.शोएब अख्तर ने टी 20विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने भारत-न्यूजलैंड पर अपना वीडियो संदेश जारी किया है.

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ईशान किशन को नंबर एक पर भेजा गया, जबकि हार्दिक पांड्या ने अंत में गेंदबाजी की. मुझे मैच में भारत की गेम प्लानिंग बिल्कुल भी समझ नहीं आई.‘‘उन्होंने कहा कि ‘‘कोहली अपने नंबर पर नहीं खेले. रोहित को उनके नंबर पर नहीं भेजा गया, जबकि इतने अहम मैच में उन्होंने एक नौसिखए के साथ ओपनिंग की.‘‘

शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम इतनी डरी हुई थी कि पूरे 20ओवर भी नहीं खेल पाई.उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमरा को छोड़कर किसी ने भी प्रदर्शन नहीं किया.‘‘

गौरतलब है कि ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया.