दीपक स्ट्रांजा के सेमीफाइनल में

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 26-02-2021
दीपक स्ट्रांजा मेमोरियल के सेमीफाइनल में
दीपक स्ट्रांजा मेमोरियल के सेमीफाइनल में

 

सोफिया (बुल्गारिया). भारत के मुक्केबाज दीपक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया के सोफिया में जारी 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के 52 किलो भाग वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इस प्रतियोगिता में भारत का दूसरा पदक पक्का कर दिया है. दीपक ने बुल्गारिया के डारिसिलव वासिलिव को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

दीपक से पहले भारत के एक अन्य मुक्केबाज नवीन बूरा (69 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का पहला पदक पक्का किया था. एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक का सेमीफाइनल में रियो ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव तथा बूरा का सामना एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान के बोबो उस्मोन बातुरोव से होगा.

इस बीच महिला वर्ग में ज्योति गुलिया (51 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. गुलिया को रोमानिया की लाचरामोएरा पोरिजोक ने तथा कचारी को अमेरिका की नाोओमी ग्राहम ने 5-0 से हराया. पुरुष वर्ग में मनजीत सिंह (91 किग्रा) को अर्मेनिया के गुर्जेन हॉवनिसयन ने क्वार्टर फाइनल में हराया.