क्रिकेटर इरफान पठान ने की पाकिस्तान के बाबर आजम की तारीफ

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 15-07-2021
क्रिकेटर इरफान पठान ने की पाकिस्तान के बाबर आजम की तारीफ
क्रिकेटर इरफान पठान ने की पाकिस्तान के बाबर आजम की तारीफ

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की शानदार पारी की तारीफ की है.उन्होंने कहा, ‘‘बाबर आजम एक महान खिलाड़ी हैं. मुझे लगता कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह  इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मुहम्मद यूसुफ के साथ खेल सकते थे.‘‘

गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी. एजेन में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में बाबर आजम ने 139गेंदों में 158रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी.

उनकी मैराथन पारी में 14चैके और साथ ही चार ऊंचे छक्के शामिल थे.पारी के दौरान बाबर आजम ने इमाम-उल-हक के साथ 92रन और फिर मुहम्मद रिजवान के साथ 179रन जोड़े.

उन्होंने एक कप्तान के रूप में किसी भी पाकिस्तानी की सबसे बड़ी एकदिवसीय पारी खेली.बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान के रिकॉर्ड की बराबरी की.

बाबर आजम 38 साल बाद इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं. बाबर आजम से पहले इमरान खान ने 1983 में लीड्स में शतक लगाया था.