टोरंटो
दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। उनके इस फैसले से अमेरिकी ओपन से पहले होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आकर्षण और भी कम हो गया है।
इससे पहले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर, छठे नंबर के नोवाक जोकोविच और पांचवें नंबर के जैक ड्रेपर भी अगले सप्ताह शुरू होने वाली इस हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता से नाम वापस ले चुके हैं।
अल्काराज ने अपने बयान में कहा,"मैं अब भी विंबलडन की थकान से पूरी तरह उबर नहीं पाया हूं, इसलिए टोरंटो मास्टर्स में भाग लेना संभव नहीं होगा।"
गौरतलब है कि पांच बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अल्काराज हाल ही में विंबलडन फाइनल में यानिक सिनर से पराजित हुए थे और ऑल इंग्लैंड क्लब में लगातार तीसरी खिताबी जीत से चूक गए थे।उनकी गैरमौजूदगी से टोरंटो मास्टर्स में दर्शकों को बड़े मुकाबलों की कमी खल सकती है।