बड़ी खबरः सामने आया आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल, धोनी खेलेंगे ओपनिंग मैच

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
बड़ी खबरः सामने आया आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल
बड़ी खबरः सामने आया आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

आईपीएल 2022 का शेड्यूल लगभग तय हो चुका है. नया टी20लीग सीजन अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू होगा. एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में गत चैंपियन होने के नाते उन्हें शुरुआती मैच खेलने का मौका मिलेगा.

मौजूदा सीजन में 8की जगह 10टीमें होंगी. दो नई टीमों के जुड़ने से मैचों की संख्या 60से बढ़कर 74हो जाएगी. बीसीसीआई पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस बार पूरे टी20लीग सीजन का आयोजन देश में किया जाएगा.

आईपीएल की तैयारी में बीसीसीआई

बीसीसीबाई आईपीएल 2022 की तैयारी में जुट गया है. टी20लीग अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है. उससे पहले मेगा नीलामी होनी है. मौजूदा सीजन से 8टीमों की जगह 10टीमें होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स इस टूर्नामेंट की गत चैंपियन भी है.

बीसीसीआई के एक ज्ञाप के अनुसार, आईपीएल

2022 2 अप्रैल से शुरू हो सकता है. पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. मैचों में वृद्धि के साथ, इस बार लीग 60दिनों से अधिक समय तक चल सकती है. फाइनल मैच 4या 5जून को खेला जा सकता है. हालांकि सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मैच खेलने होंगे. 7मैच घर के अंदर और 7 मैच बाहर खेले जाएंगे.

मुंबई इंडियंस से हो सकता है मुकाबला

उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स किस टीम से खेलेगी, हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि उसका सामना पहले की तरह मुंबई इंडियंस से हो सकता है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार टी20 लीग का खिताब अपने नाम किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार खिताब जीता है.