इस्लामाबाद
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2026 रोड शो के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने खुलकर बताया कि PSL ने उनके करियर को नई पहचान दी। इसी लीग की बदौलत उन्हें अपने आदर्श खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से मिलने का मौका मिला—जो उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था।
बाबर ने कहा कि PSL ने उन्हें सिर्फ मंच नहीं दिया, बल्कि दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका भी दिया। उन्होंने कहा,“PSL की वजह से मैं कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, आंद्रे रसेल जैसे दिग्गजों से मिला। लेकिन सबसे खास था अपने पसंदीदा खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से मिलना। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा।”
ओपनर साहिबज़ादा फरहान ने कहा कि वह 17 साल से क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन PSL के बाद ही लोग उन्हें पहचानने लगे। उन्होंने बताया कि उन्हें बाबर आज़म और विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने से सीख मिली।
तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ ने कहा कि PSL ने उनकी पूरी ज़िंदगी बदल दी।“अगर PSL नहीं होता तो शायद मैं कहीं नौकरी कर रहा होता। मेरे परिवार को भी मेरे चुने जाने की खबर जियो न्यूज़ से मिली थी।”
पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी PSL से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे स्थानीय खिलाड़ी पहली बार विदेशी क्रिकेटरों के साथ बैठकर खाना खाने को लेकर नर्वस हो जाते थे।