एशिया कप 2022: बांग्लादेश को शिकस्त देकर श्रीलंका ने सुपर फोर में जगह बनाई

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 02-09-2022
एशिया कप 2022:  बांग्लादेश को शिकस्त देकर श्रीलंका ने सुपर फोर में जगह बनाई
एशिया कप 2022: बांग्लादेश को शिकस्त देकर श्रीलंका ने सुपर फोर में जगह बनाई

 

आवाज द वॉयस /दुबई
   
श्रीलंका ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज की है.गुरुवार को दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के इस अहम मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिए गए 184 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
 
श्रीलंका की इस जीत से बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.श्रीलंका की ओर से कौशल मेंडेस ने 60 रन, दासन शनाका ने 45 रन जबकि चमिका करुणारत्ने ने 16 और आशिता फर्नांडो ने 10 महत्वपूर्ण रन बनाकर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया.
 
मैच का फैसला 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरा हुआ जब श्रीलंका को जीत के लिए 4 गेंदों पर 3 रन चाहिए थे. श्रीलंका के बल्लेबाज नो बॉल पर दौड़े और 2 रन बना गए.बांग्लादेश की ओर से इबादाह हुसैन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया जबकि तसीन अहमद ने दो खिलाड़ियों को प्वेलियन भेजा.
 
इससे पहले बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 183 रन बनाए.बांग्लादेश की ओर से अफिफ हुसैन ने 39 रन, मेहदी हसन मिराज ने 38 रन और महमूदुल्लाह ने 27 रन की पारी खेली.
 
श्रीलंकाई गेंदबाजों में वानंदु हसरंगा और चमिका करुणा रत्ने ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.एशिया कप के पहले दौर का फाइनल मैच आज ग्रुप ए में पाकिस्तान और हांगकांग की टीमों के बीच खेला जाएगा.