मेवात के अलीजान ने बैंच प्रैस में जीता सिल्वर मेडल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 3 Years ago
पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अलीजान को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित करते हुए हरियाणा और पंजाब के चौंपियन विक्रम फौगाट
पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अलीजान को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित करते हुए हरियाणा और पंजाब के चौंपियन विक्रम फौगाट

 

 

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अलीजान को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित करते हुए हरियाणा और पंजाब के चौंपियन विक्रम फौगाट 

 

यूनुस अलवी / नूंह, मेवात

फरीदबाद में आयोजित ऑल इंड़िया ऑपन ब्वायज / गर्ल्स बैंच प्रैस चौंपियनशिप की 83 किलो केटेगरी में नूंह जिला के गांव ख्वाजली कलां निवासी पहलू सरपंच के पुत्र अलीजान ने दूसरा स्थान प्राप्त कर मेवात का नाम रोशन किया है.

इससे पहले भी अलीजान ने 24 जनवरी को दिल्ली के मालवीय नगर में अयोजित चौंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके है.

अलीजान देश भर में अब तक एक दर्जन से भी अधिक पदक जीत कर मेवात का नाम नौशन कर चुके हैं.

अलीजान की कामयाबी से उनके गांव और क्षेेत्र में  खुशी की लहर है.

ऑल इंड़िया ऑपन ब्वायज / गर्ल्स बैंच प्रैस चैंपियनशिप के समापन समारोह में पावर लिफ्टिंग में हरियाणा और पंजाब के चौंपियन विक्रम फौगाट ने सभी खिलाडियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया.

अलीजान के पिता पहलू खान और भाई मुस्ताक खान ने बताया कि अलीजान को वेट लिफ्टिंग में काफी शौक है. फरीदाबाद में आयोजित की गई बैंच प्रेस चौंपियनशिप में 0 से 60 किलो के 70 खिलाडी, 61 से 74 वेट के 80, 75 से 83 वेट के 50, 84 से 90 वेट के 20 और 90 से 100 किलो वेट के 10 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था.

उन्होंने बताया कि अलीजान ने 83 किलो वेट में दूसरा स्थान हासिल कर उन्हें एक खुशी दी है.

उन्होंने उम्मीद जताई की जिस तरह अलीजान प्रफोरमेंस कर रहा है एक दिन वह एशियन और ओलंपिक खेलों में पदक लाकर देश और मेवात का नाम रोशन करेगा.