सौरभ गांगुली के बाद चयन समिति ने भी विराट कोहली को बताया झूठा

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 01-01-2022
सौरभ गांगुली के बाद चयन समिति ने भी विराट कोहली को बताया झूठा
सौरभ गांगुली के बाद चयन समिति ने भी विराट कोहली को बताया झूठा

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
विराट कोहली के लिए नया साल विवाद लेकर आ सकता है. हाल में उनसे वनडे टीम की कमान वापस ले ली गई थी. उन्होंने तब कहा था कि बीसीसीआई ने उन्हें इस बात की जानकारी डेढ़ दिन पहले ही दे दी थी.
 
इससे पहले बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली को टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, न ही उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ने की बात कही गई थी.
 
मगर विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया.उन्होंने इन बातों का खंडन किया है. अब मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भी सौरव गांगुली को यह कहते हुए प्रतिध्वनित किया कि सभी ने उन्हें अपनी टी 20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था.
 
मीडिया से बात करते हुए चेतन शर्मा ने कहा, ‘विराट कोहली ने हमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 की कप्तानी छोड़ने के बारे में बताया था. हम सभी ने उनसे इस फैसले पर विचार करने को कहा.
 
उस समय टीम एक बड़े टूर्नामेंट में उतरने वाली थी. ऐसे में हम उनसे यह नहीं कह सकते थे कि सीमित ओवरों का कप्तान वही होगा. वनडे टीम की कप्तानी विराट कोहली से लेने का फैसला पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर निर्भर है.
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कोई समस्या नहीं है.