रॉबिन्सन के बाद अब एक और इंग्लिश खिलाड़ी नस्लवादी पेंच में फंसा

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] • 2 Years ago
फोटोः आइएएनएस
फोटोः आइएएनएस

 

आवाज - द वॉयस/ एजेंसी

नस्लवादी और लिंगभेद संबंधी टिप्पणी के अपने आठ साल पुराने मामले में निलंबित किए गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन के बाद अब टीम के एक और खिलाड़ी अपने पुराने नस्लभेदी टिप्पणी को लेकर विवादों में फंस सकता है. सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के पुराने ट्वीट को उजागर करने वाले विजडन डॉट कॉम ने हालांकि खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है. जिस खिलाड़ी ने जिस समय यह नस्लवादी टिप्पणी की थी, उस समय वह 16 साल के थे.

खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा था, "आप एक एशियाई के साथ बाहर जा रहे हैं."

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने कहा, " हमारे ध्यान में यह आया है कि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किया था. हम इस मामले को देख रहे हैं और जांच के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा."

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने सोमवार को कहा था कि इंग्लैंड की टीम भेदभाव के खिलाफ अपनी लड़ाई में बेहतर करना चाहती है.

सिल्वरवुड ने कहा, " हम सभी के लिए सबसे बड़ी चीज शिक्षा है. हम सभी बेहतर होने का प्रयास कर रहे हैं, हम में से कोई भी पूर्ण नहीं है, और हम सभी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम हर समय सीख रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि इस शानदार खेल में सभी का समावेशी हो और किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न हो."