हज यात्रा पर जाने की वजह से आदिल राशिद भारत की खिलाफ नहीं खेल पाएंगे

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 25-06-2022
हज यात्रा पर जाने की वजह से आदिल राशिद भारत की खिलाफ नहीं खेल पाएंगे
हज यात्रा पर जाने की वजह से आदिल राशिद भारत की खिलाफ नहीं खेल पाएंगे

 

आवाज द वॉयस /लंदन
 
लेग स्पिनर आदिल राशिद हज यात्रा के लिए मक्का जाने की वजह से भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सफेद गेंद की श्रृंखला और यॉर्कशायर के टी20 ब्लास्ट सीरिज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हज में शामिल होने के कारण वह इन यादगार मैचों से दूर रहेंगे.

34 वर्षीय राशिद ने इस साल की शुरुआत में ही हज पर जाने का निर्णय ले लिया था. इसके लिए उन्हें ईसीबी और यॉर्कशायर से छुट्टी मिल गई है. वह शनिवार को हज के लिए उड़ान भरेंग और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की सफेद गेंद की श्रृंखला से पहले लौट आएंगे.
 
उन्होंने  कहा, मैं हज को अगले साल के लिए टाल नहीं सकता था. यह सही समय है. इस साल की शुरूआत में ही मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझकर लेना चाहिए. मैं हज के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गया. ”
 
राशिद का कहना है कि उन्हांेनेे इसके बारे में ईसीबी और यॉर्कशायर से बात की और यह बहुत उत्साहजनक रहा. जैसे ही उन्हें हज के बारे में बताया वे राजी हो गए. उन्होंने कहा कि वह पत्नी के साथ हज के लिए जा रहे हैं और कुछ हफ्ते के लिए वहां रहेंगे.
 
उन्होंने कहा मेरे लिए यह एक बड़ा क्षण है.प्रत्येक धर्म की अपनी अलग चीज होती है, लेकिन इस्लाम और मुसलमान होने के नाते, हज सबसे बड़े कामों से एक है. यह मेरे विश्वास और मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे पता है कि जब मैं जवान और मजबूत और स्वस्थ हूं तो मुझे इसे करने की जरूरत है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने वास्तव में अपने लिए प्रतिबद्ध किया है जो मैं करूंगा. ”
 
मगर हज यात्रा पर निकले के चलते राशिद को भारत के खिलाफ 7 से 17 जुलाई तक सभी छह सीमित ओवरों के मैच से चूकना पड़ेगा. तब वह हज कर रहे होंगे. इसपर उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उनके फैसले और कार्यक्रम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला.
 
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ नहीं खेलने का अफसोस तो होगा पर यह हज से छूटने से बड़ा नहीं हो सकता.उन्होंने कहा,“मुझे बस यॉर्कशायर और इंग्लैंड से बात करनी थी और उन्हें आगे बढ़ाना था. यह बहुत आसान साबित हुआ. वे बहुत समझदार थे. अपने काउंटी और अपने देश से उस समर्थन के लिए, यह एक बड़े बढ़ावा की तरह लगता है. ”
 
राशिद की अनुपस्थिति में, इंग्लैंड द्वारा मैट पार्किंसन को भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में खेलने का मौका देने की संभावना है. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में जैक लीच के बदले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया है.