‎रूस-यूक्रेन युद्ध और हम हिन्दुस्तानी‎

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 05-03-2022
‎रूस-यूक्रेन युद्ध और हम हिन्दुस्तानी‎
‎रूस-यूक्रेन युद्ध और हम हिन्दुस्तानी‎

 

प्रो. अख्तरुल वासे‎

‎रूस और यूक्रेन के बीच जो कुछ हो रहा है, वह बेहद दर्दनाक है. यूक्रेन के लोग ‎मानवीय संकट से परेशान हैं. रूस ने जो युद्ध यूक्रेन पर थोपा है, वह विश्व शांति को ही ‎छिन्न-भिन्न नहीं कर रहा है, बल्कि मानवता के भी खिलाफ है और दूसरे विश्व युद्ध के ‎बाद यह पहला मौका है, जब एक बार फिर एक युद्ध यूरोप की भू-राजनीतिक सीमाओं में ‎लड़ा जा रहा है.

अब तक शीत युद्ध के बावजूद अमेरिका, यूरोपीय देश और उनके ‎सहयोगी इस पर सहमत थे कि अब यदि कोई युद्ध हो, तो वह एशिया ही में हो. अतः ‎मध्य-पूर्व में इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष हो या एशिया के सुदूर पूर्व में दोनों कोरियाई ‎देशों के बीच तनाव और संघर्ष या फिर उपमहाद्वीप में भारत-पाक संघर्ष या ईराक और ‎सीरिया में जो कुछ युद्ध और नागरिक आपदाओं की सूरत में देखने को मिला, वह इसी सोच ‎और पॉलिसी का परिणाम था, लेकिन अमेरिका और नाटो देशों की महत्वाकांक्षाओं ने रूस ‎और चीन को एकसाथ ला दिया और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इसका फायदा उठाते हुए ‎‎यूक्रेन को नाटो में शामिल किए जाने का हर संभव विरोध किया.

यह भी एक सच्चाई है ‎कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश इस बात पर सहमत थे कि यूक्रेन को नाटो में ‎‎शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन यह सब पश्चिमी देशों का केवल दिखावा था. जब ‎पश्चिमी देशों ने इसके विपरीत काम करने का प्रयास किया, तो रूस ने उनसे सवाल किया ‎और याद दिलाया कि अमेरिका और पश्चिमी देशों ने वादा किया था कि यूक्रेन को नाटो में ‎‎शामिल नहीं किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि हमने तो आपको ऐसी तो कोई बात लिख‎कर तो नहीं दी थी,

लेकिन अमेरिका और उसके यह सहयोगी यह भूल गए थे कि पुतिन ना ‎तो सद्दाम हुसैन हैं और ना ही मुअम्मर गद्दाफी. रूस ने इसका जवाब युद्ध से दिया, जिसके ‎विनाशकारी परिणाम हम सब देख रहे हैं.

‎‘‘जंग तो खुद एक मसला है, वह क्या मसलों का हल देगी. इसलिए ऐ शरीफ ‎इंसानों! जंग टलती रहे तो बेहतर है.’’ उर्दू के मशहूर शायर साहिर लुधियानवी ने जब इस ‎‎शाश्वत सत्य को नज्म के रूप में ढाला, तो कोई भी इस सच्चाई को नकार नहीं सका, ‎क्योंकि युद्ध जीतने वाले और हारने वाले दोनों को ही बाद में पछताना पड़ता है. इसमें ‎मांओं की कोख उजड़ती है, सुहागिनों का सुहाग लुटता है, बच्चे यतीम होते हैं, ‎बमबारी से जमीन बांझ हो जाती है. प्रगति, जीतने और हारने वाले दोनों को नष्ट कर देती ‎है. ठीक यही हम यूक्रेन में देख रहे हैं. जहां मौत लोगों का भाग्य बन गई है और आबादी ‎काल का शिकार हो रही है.

‎क्षेत्रफल की दृष्टि से यूक्रेन यूरोप का सबसे बड़ा देश है. यह भी एक सच्चाई है कि ‎‎खुदा ने इसे खनिज और प्राकृतिक संसाधन भरपूर मात्रा में दिए हैं. रूस इस बात को ‎भली-भांति जानता है और वह यह कभी नहीं चाहेगा कि अमेरिका और यूरोपीय देश किसी ‎भी कीमत पर इसका फायदा उठा सकें.

‎एक बात और जो अत्यंत कष्टदायक है, वह यह कि जिस तरह कल अमेरिका और ‎उसके सहयोगियों ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की अनदेखी की थी और ईराक, लीबिया ‎इत्यादि में अपनी मनमानी की थी, उसी रास्ते पर अब रूस और उसके राष्ट्रपति पुतिन चल ‎रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद हो या महासभा, रूसियों को उनके किसी भी प्रस्ताव ‎‎या फटकार की परवाह नहीं है. हम संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय निकाय के इस उल्लंघन ‎से ना कल खुश थे और ना ही आज, क्योंकि अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी जो करते रहे तथा ‎आज रूस जो कुछ कर रहा है, उससे वह मानवता को कठिन परीक्षा में डाल रहे हैं और ‎‎यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन को ना केवल एक अननेचुरल आर्गेनाइजेशन बनाने पर तुले ‎हुए हैं, बल्कि लगभग अपंग बना दिया है और उसकी हैसियत केवल नाम मात्र की रह गई ‎है. ‎

भारत सरकार ने इस संबंध में बहुत ही समझदारी से काम लिया है. एक तटस्थ ‎देश के रूप में रूस और यूक्रेन के बीच में संतुलन बनाए रखते हुए युद्ध को रोकने का हर ‎संभव प्रयास किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई बार रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों ‎से बात की है और उन दोनों को युद्ध से दूर रहने को कहा है.

भारत की एक बड़ी चिंता ‎हमारे वह युवा छात्र हैं, जो यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. यह कॉलम लिखे जाने ‎तक मिशन गंगा के तहत वहां से बड़ी संख्या में छात्रों को वापस लाया जा चुका है और ‎‎यह क्रम अभी भी जारी है.

दुख की बात है कि हमारे दो युवा जो अपने और परिवार के ‎बेहतर भविष्य के लिए डॉक्टर बनने के लिए यूक्रेन गए थे, उनकी मृत्यु हो गई. चिंता का ‎‎एक कारण यह भी है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के लोग इन भारतीय छात्रों के साथ उचित ‎व्यवहार नहीं कर रहे हैं.

दूसरी ओर, वे मनोवैज्ञानिक तौर पर डर से पीडित हैं, वे अपने ‎चारों ओर लोगों को मरते हुए देख रहे हैं. उनके लिए ठंड में बंकरों में बंद रहना, ‎‎खाने-पीने और आवश्यक चीजों का प्रबंध ना हो पाना इतना कठिन, कष्टदायक और ‎तनावपूर्ण माहौल है, जिसके कारण वे एक पल भी यूक्रेन में नहीं रहना चाहते हैं.

संतोष ‎की बात यह है कि भारत सरकार हो या विपक्षी दल, सभी को न केवल छात्रों की चिंता है, ‎बल्कि वह उन्हें वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री और ‎विदेशमंत्री इस संबंध में पूरी तरह से चिंतित हैं और प्रधानमंत्री ने इन छात्रों को सुरक्षित ‎भारत लाने के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम नियुक्ति की है.

हमारी खुदा से दुआ है कि यह युद्ध रुक जाए, हमारे बच्चे और बच्च्यिां सकुशल ‎देश लौट आएं, ताकि वे, उनके माता-पिता और अन्य रिश्तेदार जो उनके लिए हर पल ‎चिंतित रहते हैं, उस मनोदशा से बाहर आ सकें.