मलाला की शादी की तस्वीरें लेने वाली फोटोग्राफर कौन है ?

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 10-11-2021
मलाला की शादी की तस्वीरें लेने वाली फोटोग्राफर कौन है ?
मलाला की शादी की तस्वीरें लेने वाली फोटोग्राफर कौन है ?

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई शादी के बंधन में बंध गईं हैं और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मगर इन तस्वीरों को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.बता दूं कि मलाला यूसुफजई की वेडिंग फोटोग्राफर की हैं ‘मेलानी फेज हाई‘ ने, जिनकी कामयाबी की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ खास बातें हैं.

malala

मेलानी फेज हाई कौन हैं ?

मेलानी महिला फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने मलाला की शादी की तस्वीरें लीं. वह स्वीडन की हैं, पर रहती संयुक्त राज्य अमेरिका में.मेलानी फेज हाई ने अफ्रीका, एशिया, मध्य पूर्व और संयुक्त राज्य अमेरिका में 30से अधिक देशों में काम किया है. एक फोटोग्राफर होने के अलावा, मेलानी फेज हाई फिल्म निर्माता भी हैं.

मेलानी ने अपने करियर की शुरुआत स्वीडन में की थी. वहां उन्होंने फोटोग्राफी की पढ़ाई भी की. इसके बाद उन्हें संयुक्त राष्ट्र द्वारा अफ्रीकी क्षेत्र में चरमपंथ से बचे लोगों की तस्वीरें लेने का काम सौंपा गया.

मेलानी फेज हाई द्वारा उतारी गई तस्वीरों के संग्रह को बाद में एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया. इस पुस्तक का नाम है-‘सरवाईवर’.मेलानी फेज हाई ने 2015में वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड जीता है. फोटो डिस्ट्रिक्ट न्यूज़ ने मेलॉन में 2015 में 30 उभरते प्रतिभाशाली फोटोग्राफरों में से एक का नाम दिया.

फोटोग्राफर मेलानी फेज हाई की अपनी वेबसाइट है जहां वह अपने बेहतरीन काम पोस्ट करती हैं. वह मलाला के साथ काफी दिनों से फोटोग्राफी कर रही हैं.गौरतलब है कि मलाला यूसुफजई ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी शादी की घोषणा की है. साथ ही अपने पति असर मलिक और परिवार की तस्वीरें भी साझा की हैं.

असर मलिक, जिनसे मलाला यूसुफजई का निकाह हुआ है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के उच्च प्रदर्शन केंद्र में संचालन महाप्रबंधक का पद संभालते हैं.