महिला की बिल्ली का सुराग देने वाले को मिलेगा 30 हजार रूपये

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  [email protected] | Date 15-07-2021
प्रेसवार्ता में सेरेना नट्टो अपनी प्यारी बिल्लो की तस्वीर दिखाती हुईं
प्रेसवार्ता में सेरेना नट्टो अपनी प्यारी बिल्लो की तस्वीर दिखाती हुईं

 

मो. अकरम / हैदराबाद

इंसानों के गायब होने की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं, लेकिन शहर हैदराबाद में एक अजीबोगरीब खबर सुनने को मिली है. जहां एक पालतू बिल्ली खो गई हैं और इसे ढूंढ कर घर पहुंचाने वालों को 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

पूरा मामला हैदराबाद शहर के टोली चौकी की रहने वाली सेरेना नट्टो से जुड़ा है, जिनकी बिल्ली 17 जून को राय दरगाम के स्टी वेटरनरी मल्टी स्पेशियलिटी पिट अस्पताल से गायब हो गई,

वह यहां परिवार नियोजन के लिए अपनी पालतू बिल्ली जिंजर को ले गई थीं, जो 24 जून को लापता हो गई.

बिल्ली के गायब होने पर सेरेना नट्टो 27 जून को राय दरगाम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकयत दर्ज करने से इनकार कर दिया.

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते बिल्ली की मालिक सेरेना नेट्टो ने कहा कि वह पिछले माह 17 जून को राय दरगाम के ट्रस्टी वेटरनरी मल्टी स्पेशियलिटी पिट अस्पताल से गायब हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश कीए लेकिन मामला दर्ज नही हो सका हैं, अगर कोई बिल्ली को तलाश करता हैं, तो उसे इनाम के तौर पर 30 हजार रुपये दिए जाएंगे.

अपनी हाथ में गायब बिल्ली की तस्वीर लिए सेरेना नट्टो ने मोबाइल नम्बर जारी किया है, जिस से बिल्ली को ढूढ निकालन वाले संपर्क कर सके.