हैदराबाद में दो साल बाद लौटी रमजान की रौनक

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  [email protected] • 1 Years ago
हैदराबाद में दो साल बाद लौटी रमजान की रौनक
हैदराबाद में दो साल बाद लौटी रमजान की रौनक

 

मोहम्मद अकरम / हैदराबाद

रमजान में हैदराबाद की बात ही क्या है! पिछले दो साल से कोरोना ने हैदराबाद के रमजान की खूबसूरती छीन रखी थी, पर अब इसकी पुरानी रौनक लौट आई है. रमजान पर कुली कुतुब शाह के शहर हैदराबाद में हर साल इस्लामिक इतिहास और संस्कृति दिखती है. मुस्लिम मोहल्लों में लोग देर रात तक इबादत और शाम के समय इफ्तार की तैयारियों में लगे रहते हैं.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/164940859706_Ramzan's_glory_returned_after_two_years_in_Hyderabad_2.jpg

रमजान के दिनों में शहर की ऐतिहासिक चारमीनार, टोली चौकी, मेहंदीपट्टनम और दारुल शफा समेत कई इलाकों में देर रात तक लोग इबादत करते दिख जाएंगे. इन इलाकों में दुकानें रात भर खुली रहती हैं.मुस्लिम मोहल्ले के चमचमाती रोशनी में नहाए होटलों से आती नात शरीफ और कव्वाली की आवाजें कुछ अलग तरह का खुशनुमा माहौल बनाती हैं. यह सब सहरी तक रहता है. हलीम, बिरयानी और इत्र के लिए हैदराबाद देश भर में अपनी अलग पहचान रखता है.इफ्तार के बाद पर्दानशीं महिलाएं जरुरत का सामान खरीदने निकलती हैं, जिससे भीड़ इतना बढ़ जाती है कि चारमीनार के इलाके से निकलना मुष्किल हो जाता है.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/164940862206_Ramzan's_glory_returned_after_two_years_in_Hyderabad_3.jpg

पुराने शहर में मूसा नदी पार करते ही ऐतिहासिक मदीना बाजार है. भीड़ की वजह से यहां से मक्का मस्जिद जाने में बहुत समय लग जाता है. रमजान के चलते सड़क के दोनों तरफ हलीम, बिरयानी, इत्र, टोपी, कुर्ता, बच्चों के खिलौने से बाजार सजे हुए हैं. कोरोना के चलते हैदराबाद दो साल बाद यह नजारा देख रहा है. चारमीनार के ठीक पश्चिम में मौजूद एतिहासिक मक्का मस्जिद में शाम होते ही इफ्तार की तैयारियां शुरु हो जाती हैं. यहां हजारों लोग एक साथ बैठकर रोजा खोलते हैं. मक्का मस्जिद को भी कोरोना की वजह से दो साल बाद पूरी तरह खोला गया है.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/164940865706_Ramzan's_glory_returned_after_two_years_in_Hyderabad_4.jpg

मक्का मस्जिद के आंगन में मौजूद वजू खाने को चारों तरफ रोशनी से सजा दिया गया है. यहां आपको सेल्फी लेने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल जाएगी. शाम की नमाज से देर रात तक मस्जिद में लोग इबादत करते देखे जा सकते हैं.

हैदराबाद में रमजान की रौनक लौटने पर दुकानदार खुश हैं. दो साल बाद हैदराबाद से मुकम्मल तरीके तौर पर लॉकडाउन हटा है.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/164940868806_Ramzan's_glory_returned_after_two_years_in_Hyderabad_6.jpg

इत्र के दुकानदार अब्दुल जब्बार नदवी कहते हैं कि दो साल बाद ठहरा हुआ कारोबार फिर से चल पड़ा है. लोग सामान खरीदने पहुंच रहे हैं. माहौल बहुत अच्छा हो गया है. रमजान में भीड़ दो गुणा हो गई है. दुकानें सुबह सेहरी तक खुली रहती हैं.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/164940871006_Ramzan's_glory_returned_after_two_years_in_Hyderabad_5.jpg

लोग इफ्तार के बाद चारमीनार घूमने पहुंचते हैं. यहां पहुंच कर बिरयानी, हलीम, कुलचे और हैदराबादी कुलचे का आनंद उठाया जा सकता है.

मदीना मार्केट के एक दुकानदार बताते हैं कि अब उन्हें राहत महसूस हो रही है. खरीदार बाजार पहुंच रहे हैं. भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें लोग बड़ी तादाद में हैदराबाद के बाहर के लोग सामान खरीदने पहुंचते हैं.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/164940873406_Ramzan's_glory_returned_after_two_years_in_Hyderabad_8.jpg

बिरयानी दुकानदार कहते हैं कि दो साल रमजान पर अच्छे कारोबार की उम्मीद की जा रही है. कोरोना की पाबंदियां हटा दी गई हैं. उम्मीद है कि बाजार अच्छा जाएगा.

होटल चलाने वाले अकबर ने बताया कि बाजार में लोग पहुंच रहे हैं, रमजान के पवित्र महीने में लोग ज्यादा आते हैं. जैसे-जैसे ईद करीब आएगी लोगांे की भीड़ बढ़ जाएगी.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/164940879106_Ramzan's_glory_returned_after_two_years_in_Hyderabad_7.jpg