रामनवमीः जब श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान मास्क लेकर सड़कों पर आ गए

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
रामनवमींः जब श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान मास्क लेकर सड़कों पर आ गए
रामनवमींः जब श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान मास्क लेकर सड़कों पर आ गए

 

 
आवाज द वाॅयस नई दिल्ली

कोरोनावायरस के भयंकर रूप ले लेने से अब  हर कोई इसकी रोक-थाम में कुछ न कुछ योगदान देना चाहता है. इस क्रम में कर्नाटक के बेंगलुरू शहर के एक होटल के तीन कर्मचारियों की अनूठी पहल काबिल-ए-तारीफ है.
  
रामनवमीं के अवसर पर बेंगलुरु के होटल के तीन कर्मचारी अभिषेक, नवीन और बाशा  क्रमशः भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान का रूप धरकर सड़कों पर उतर आए. उन्होंने उन लोगों के बीच मास्क का वितरण किया, जो इस आफत के समय में भी इसके महत्व को समझने को तैयार नहीं.
ram 04
भवान का रूप धरे होटल के तीनों कर्मचारियों ने अपने हाथों से न केवल मास्क का वितरण किया, लोगों को अपने हाथों से पहनाने के साथ उन्हें इसका नियमित पालन करने की भी नसीहत भीदी. उनके इस पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है.
ram 2
गौतलब है कि अभी देश में कोरोना की स्थिति भयावह है. पहली बार एक दिन में तीन लाख नए कोरोना रोगी दर्ज किए गए. पिछले चैबीस घंटे में रिकार्ड दो हजार लोगों की मौत हुई है. अस्पताल मरीजों से अटे पड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने संदेश में कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंशिंग और हाथ धोने की साहल दी थी.
ram 03
डाक्टर भी बारबार चेता रहे हैं कि सावधानी ही रोग का बेहतर बचाव है. फिर भी लोग नहीं मान रहे. ऐसी स्थिति से उबरने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मास्क नहीं पहनने वालों पर 10,000 रूपये तक के जुर्माने का ऐलान किया है.