मुनव्वर अली एक ईमानदार अधिकारीः जलिस अहमद कासमी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-10-2021
मुनव्वर अली
मुनव्वर अली

 

आवाज-द वॉयस / एजेंसी

रामनगर. भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद शमीम दुर्रानी के नेतृत्व मेंएक प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा और मुनव्वर अली एसएसआई से उनके कार्यालय में मुलाकात की, जहां उन्होंने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शमीम दुर्रानी व नगर उपाध्यक्ष मौलाना जलीस अहमद कासमी ने कहा कि मुनव्वर अली पहले कोतवाली राम नगर में सिपाही के रूप में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे थे, फिर उनका यहां से तबादला कर दिया गया. अब फिर से ट्रांसफर होकर कोतवाली रामनगर में आ गए हैं.

मौलाना जलीस अहमद कासमी ने कहा कि वे एसएसआई बनकर एक अच्छे ईमानदार अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने आए हैं.

उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बधाई दी और उनका सम्मान किया.

बधाई देने वालों में मौलाना जलीस अहमद कासमी, मोहम्मद शमीम दुर्रानी, डॉ जुनैद अख्तर, कलीमुद्दीन, विक्रम शर्मा, मुकेश रत्नाकर, शमशाद अली, मोहम्मद दानिश, सगीरा अशरफ, रईस सिद्दीकी, उस्मान खान और जाहिद अली शामिल हैं.