लखनऊ की दो बहनों ने 300 रुपये में शुरू किया बिज़नेस, आज 6 मुल्कों से आते हैं आर्डर

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-02-2021
लखनऊ की नाजिश और इंशा
लखनऊ की नाजिश और इंशा

 

काविश अजीज / लखनऊ

आपने वह कहावत तो जरूर सुनी होगी, जहां चाह वहां रहा. अगर मन में खुद को कामयाब बनाने का जुनून हो तो पूरी कायनात आपकी कामयाबी के लिए रास्ता बनाती है. कड़ी मेहनत से अपने सपनों को सच करने वाली ऐसी ही दो बहनें हैं नाजिश और इंशा, जिन्होंने मामूली रकम से अपना कारोबार शुरू किया और आज नाम और दाम दोनों कमा रही हैं.

लखनऊ की रहने वाली इन दो बहनों, नाजिश और इंशा ने महज़ तीन सौ रुपये से लाखों का कारोबार खड़ा कर दिया है. आज की तारीख में नाजिश और इंशा लखनऊ की जानी-मानी बिज़नेस वुमन बन चुकी हैं.

नाज़िश की उम्र 27 साल है और उन्होंने बीकॉम किया है. नाजिश बताती हैं कि उनके घर की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी. वालिद का सुई-धागे का बिजनेस था और उन्हीं परिस्थितियों में किसी तरह पढ़ाई मुकम्मल किया. नाजिश चार्टर्ड अकाउंटेंट या बैंक अधिकारी बनना चाहती थीं लेकिन उनके भाई ने मशवरा दिया कि वह ऑनलाइन बिजनेस में करियर बनाएं.

नाजिश ने भाई के मशवरे पर अमल किया और अपनी बहन इंशा को साथ लेकर काम शुरू किया, लेकिन यह नहीं सोचा था कि यह मशवरा उनकी जिंदगी बदल देगा 

वह कहती हैं “हमदोनों बहनें पहले से ही घर में सैंडिल और स्लीपर पर डिजाइन क्रिएट करते थे. एक दिन उन्होंने अपनी अम्मी से 300 रुपये मांगे और बाजार से कुछ सजावट का सामान ले आईंऔर एक सैंडल पर कुछ क्रिएटिव डिजाइन बनाया. उसके फैब्रिक को डिफरेंट लुक दिया  और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.”

चार महीने बाद इन बहनों को पहला ऑर्डर मिला जिससे इनका हौसला बढ़ गया.

दोनों बहनों ने सोशल मीडिया पर"टॉकिंग टो" नाम से एक पेज बनाया और तस्वीरें अपलोड करना शुरू कर दिया. जिसके बाद इन्हें बाहर मुल्कों से ऑर्डर आने शुरू हो गए. फिलहाल इन्हें दुबई, अमेरिका, यूके, सिंगापुर मॉरीशस और इटली से ऑर्डर आते हैं.

इंशा कहती हैं, “हमने अब तक पन्द्रह हज़ार डिजाइन क्रिएट किए हैं. कुछ ऐसे कस्टमर हैं जो अपनी डिजाइन हमें भेजते हैं और हम उनकी फरमाइश के हिसाब से सैंडल्स पर डिज़ाइन क्रिएट करते हैं. चूंकि अब कारोबार काफी बढ़ गया है तो कुछ वर्कर रख लिया है और जिन्हें दस हज़ार रुपये महीना तनख्वाह देते हैं.”

नाजिश कहती हैं, “सोशल मीडिया ने हमें हमारे कारोबार को बढ़ाने में बहुत मदद किया है. वहीं अब हम अलग-अलग शहरों की एग्जीबिशन में भी अपनी स्टॉल लगाते हैं. विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा, सारा अली खान जैसी सेलेब्रिटी हमारा प्रोडक्ट खरीद चुकी हैं.”