कैसे हुई थी जांबाज जनरल बिपिन रावत और मधुलिका की शादी

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 09-12-2021
दिवगंत जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत
दिवगंत जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत

 

आवाज- द वॉयस/ नई दिल्ली

तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हुई है और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर पूरे देश में शोक की लहर है.

सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत हर मोड़ पर अपने पति के निभाने के लिए मौजूद रहीं. तो मौत के वक्त भी वह साथ ही थीं. मधुलिका मध्य प्रदेश के शहडोल के सोहागपुर में पैदा हुईं थी. रीवा राजघराने से ताल्लुक रखने वाले उनके पिता कुंवर मृगेंद्र सिंह दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी रहे थे. शहडोल में आज भी उनका महल जैसा घर मौजूद है.

बिपिन रावत और मधुलिका रावत से हुई आखिरी मुलाकात को याद करते हुए मधुलिका के भाई यशवर्धन सिंह ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि उनकी मुलाकात पिछले दशहरे में हुई थी जब सीडीएस रावत ने उनकी बेटी के साथ पूजा की थी.

कैसे हुई थी बिपिन रावत और मधुलिका की शादी

1986 में बिपिन रावत जब कैप्टन थे उसी समय उनकी शादी मधुलिका से हुई थी. मधुलिका की पढ़ाई सिंधिया कन्या स्कूल, ग्वालियर से हुई थी. यह रिश्ता रावत के पिता लक्ष्मण सिंह जी की तरफ से ही आया था. यह रिश्ता बहुत जल्दी तय हो गया था. एक ही मुलाकात में मधुलिका के परिवार ने इस रिश्ते के लिए हामी भर दी थी.

शादी के दौरान रावत की पोस्टिंग सरहद पर थी. ऐसे में, अपनी ड्यूटी की वजह से उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाए रखी. ऐसे में बच्चों के लालन-पालन का जिम्मा मधुलिका पर आ गया और रावत खुद देश सेवा में लगे रहे.

बिपिन रावत और मधुलिका रावत की शादी कराने वाले पुरोहित सुनील द्विवेदी बताते हैं कि शादी के समय बिपिन रावत के पिताजी लक्ष्मण सिंह रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर पदस्थ थे. उनकी पोस्टिंग उस समय भटिंडा में थी और मैं उनकी शादी का पुरोहित था. हम लोग राजपुरोहित खानदान के हैं, तो मधुलिका के पिता मृगेंद्र सिंह और उनकी पत्नी ज्योति प्रभा, बच्चे हर्षवर्धन और यशवर्धन सिंह और तमाम उनके रिश्तेदारों के साथ हम लोग भटिंडा गए. वहां तिलक का कार्यक्रम हुआ.

पंडित सुनील द्विवेदी बताते हैं कि सीडीएस बिपिन रावत से प्रभावित होकर उनकी बेटी ने आर्मी ज्वाइन की है.

दिवगंत जनरल रावत और मधुलिका की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी का नाम कृतिका रावत है. उनकी शादी मुंबई में हुई है. वहीं छोटी बेटी का नाम तारिणी है और वो अभी पढ़ाई कर रही हैं. वे दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ ही रहती थीं.