पैगंबर मुहम्मद की जीवनी पर क्विज, फरहान नाम के दो बच्चों ने किया हैरान

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 03-11-2021
, फरहान नाम के दो बच्चों ने  किया हैरान
, फरहान नाम के दो बच्चों ने किया हैरान

 

यूनुस अलवी/ नूंह  (हरियाणा )
 
हरियाणा के मुस्लिम बहुल जिला नूंह के अबनाये नदवा मेवात संगठन द्वारा जामिया सिद्दीकया इस्लामी मदरसा में पैगंबर मुहम्मद साहब की जीवनी पर ऑल मेवात सीरत क्विज आयोजित क्विज प्रतियोगिता में फरहान नाम के दो बच्चों का जलवा रहा. इनमें से एक ने प्रथम और दूसरे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
 
इस मुकाबले में मेवात क्षेत्र के 55 से अधिक मदरसों के बच्चों ने भाग लिया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वालों को क्रमश 2500, 1500, 1000 रुपये इनाम और शील्ड देकर नवाजा गया. क्विज मुकाबले में फरहान पुत्र हाफिज मुश्ताक प्रथम, द्वितीय फरहान पुत्र मौलाना इरशाद कासमी और तृतीय स्थान पर यासिर रहे. प्रोग्राम की अध्यक्ष मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी ने की.
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जामिया मिलिया के प्रोफेसर डॉ मुफ्ती मुहम्मद मुश्ताक तिजारवी मौजूद रहे.पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए    मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी ने कहा कि हमें इस्लाम और पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की जिंदगी की हर बातों से बा खबर रहना चाहिए.
 
इसे अपनी जिंदगी में अपनाना चाहिए. उन्होंने अबनाये नदवा मेवात संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कुरान पाक पर आधारित कंप्टीशन इससे पहले भी हुए हैं, लेकिन मुहम्मद साहब की जीवनी पर कम्पटीशन पहली बार हुआ है, जो बहुत ही सराहनीय है.
 
मुख्य अतिथि जामिया मिल्लिया दिल्ली के प्रोफेसर डॉ मुफ्ती मुहम्मद मुश्ताक तिजारवी, मौलाना हकीमुद्दीन अशरफ उटावडी, सिद्दीक अहमद मेव, रमजान चैधरी ने बच्चों को इनाम की राशि, किताबें व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
 
प्रोग्राम की शुरुआत जामिया सिद्दीकया के तीन बच्चों ने कुरआन की तिलावत से की. मदरसा उस्मान बिन अफ्फान के तालिब इल्मों ने स्वागत गीत पेश किया. मंच संचालन मुफ्ती नसीम अहमद नदवी खाइका,मौलाना राशिद अमीन नदवी ने किया.
nooh
बतौर जज मुफ्ती अताउर रहमान टांई, मुफ्ती सिराजुल हक सादती, जमीयत कैंपस मेवात के हेड शिबली अर्सलान थे. इस प्रोग्राम को लेकर अबनाये नदवा मेवात की हर  तरफ प्रशंसा हो रही है. कार्यक्रम में सिद्दीक अहमद मेव,मौलाना शमसुद्दीन शिकरावा,मौलाना अबुल फजल सिंगार,कारी रहीमुद्दीन आमका,डॉ आरिफ इल्यास नदवी,आजाद नई, मुफ्ती सईद नई, राहे खिदमत फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ बुरहान ,कारी जकरिया, मौलाना तारीफ नदवी,मौलाना फतेह मुहम्मद कासमी समेत बड़ी संख्या में उलामा व बुद्धिजीवी वर्ग ने शिरकत की.