हज 2022 का शेड्यूल जारी, जनवरी के अंत तक जमा होंगे आवेदन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-11-2021
हज 2022 का शेड्यूल जारी, जनवरी के अंत तक जमा होंगे आवेदन
हज 2022 का शेड्यूल जारी, जनवरी के अंत तक जमा होंगे आवेदन

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

हज कमेटी ने हज 2022की घोषणा कर दी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज 1नवंबर से जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया. हज के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31जनवरी, 2022है. इस बार की हज यात्रा में ‘ लोकल फाॅर लोकल ’ भी असर दिखेगा.

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस बार हज प्रक्रिया 100प्रतिशत डिजिटल होगी. इसके लिए हज मोबाइल ऐप को अपग्रेड किया गया है.

उन्होंने कहा कि हज के लिए आवेदन आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑनलाइन और मोबाइल हज ऐप के जरिए किए जा सकेंगे.इस बार हज यात्री देश में तैयार किए गए सामान को लेकर यात्रा पर जाएंगे. पहले सऊदी अरब में हज यात्री विदेशी मुद्रा में चादर, तकिए, तौलिये, छतरियां और अन्य सामान खरीदते थे.

भारत में ये सामान करीब 50 फीसदी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे. साथ ही यह ‘वोकल फॉर लोकल‘ को भी बढ़ावा देगा. सभी सामान हज यात्रियों को उनके निर्धारित आरोहण स्थलों पर दिए जाएंगे. हज के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए चयन प्रक्रिया कोरोना वैक्सीन की खुराक और हज 2022 के दौरान भारत और सऊदी अरब की सरकारों द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल, नियमों और मापदंडों दोनों के तहत की जाएगी.