हबीब खान : अपने ऑटो को बना दिया ‘ठंडे पानी‘ की चलती फिरती मशीन

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 01-06-2022
हबीब खान : अपने ऑटो को बना दिया ‘ठंडे पानी‘ की चलती फिरती मशीन
हबीब खान : अपने ऑटो को बना दिया ‘ठंडे पानी‘ की चलती फिरती मशीन

 

शेख मुहम्मद यूनिस/  हैदराबाद

हैदराबाद के एक ऑटो चालक मुहम्मद हबीब खान ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. अब उनकी तारीफ हो रही है. उनकी तारीफ करने वालों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी हैं. ओवैसी इस अनोखे ऑटो से ठंडे पानी का लुत्फ उठा चुके हैं.

बता दें कि अभी देश में गर्मी पूरे शबाब पर है. हालांकि, गर्मी के दिनों में अलग-अलग जगहों पर ठंडे पानी का प्रबंधन करना कोई नई बात नहीं है. मगर इस मामले में हबीब खान कुछ अनोखे हैं.उन्होंने अपने आॅटो को ठंडे पानी की मशीन तब्दील कर दिया है.

हबीब खान के ऑटो इंटीरियर में पैसेंजर सीट के पिछले हिस्से में तीन वॉटर कैबिनेट लगे हैं. इसके लिए तीन कैन का इस्तेमाल किया गया है. आॅटो के बाहरी हिस्से में पाइप लाइन कनेक्शन के जरिए नल लगाया गया है. इस जुगाड़ पर उन्हें 800 रुपये खर्च आए हैं. हबीब खान मेहनती हैं. वह धूप, गर्मी के बीच प्यास की तीव्रता समझते हैं, इसलिए उन्होंने ऑटो को पानी की मषीन में तब्दील करने का निर्णय लिया. उन्हें लोगों की सेवा जुनून है.

awazthevoice

जल प्रबंधन

वे प्रतिदिन राहगीरों को मुफ्त ठंडा पानी उपलब्ध कराते हैं.गर्मियों में साफ और ठंडा पानी किसी वरदान से कम नहीं. प्यास बुझाने पर लोगों की उनके लिए दुआ ही निकलती है. उनके प्रशंसकों में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी भी हैं. खान ठंडे पानी के इंतजाम पर प्रतिदिन 150 रुपये खर्च करते हैं.

हबीब खान शास्त्री पुरम क्षेत्र के जैन कॉलोनी के रहने वाले हैं. उनकी उम्र करीब 60साल है. उनके चार बेटे और एक बेटी है. हबीब खान अपना ऑटो किराए पर चलाते हैं. बदले में प्रतिदिन 400से 500रुपये कमा लेते हैं. इसमें से 150 रुपये ठंडे पानी पर खर्च कर देते हैं.

हबीब खान को इस वर्ष लोगों को पानी उपलब्ध कराने का ख्याल आया तो अपनी बहन से पानी की कैन मांग ली. फिर मुफ्त में पानी उपलब्ध कराना शुरू किया. इस्लामिया कॉलेज के पास से पानी भरने का काम शुरू किया.

awazthevoice

बैरिस्टर असद ओवैसी ने की तारीफ

क्षेत्र के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन के अध्यक्ष ओवैसी खान से न केवल प्रभावित हैं, उनकी सेवा को अनुकरणीय भी बताते हैं. एक मुलाकात में उन्होंने न केवल हबीब खान को गले लगाया, उनकी पीठ भी थपथपाई.हबीब खान ने प्रोत्साहन के लिए बैरिस्टर ओवैसी को धन्यवाद दिया.

आवाज द आवाज से बात करते हुए हबीब खान ने कहा कि वह पिछले 20साल से ऑटो चालक हैं. वसीम मुफ्त में पास के दुकानदारों को भी मुफ्त में पानी मिलते हैं. चूंकि पहले एक ही केन था, इसलिए पानी 15मिनट में ही खत्म हो जाता था.

इस दौरान हबीब खान के मन में विचार आया कि वह गर्मियों में भी पानी का प्रबंध करें. उन्होंने इसे पूरी ईमानदारी से किया और आज उनका मिशन सफलतापूर्वक चल रहा है.