सुबह दस बजे तक सैलानी फ्री में कर सकेंगे ताज का दीदार, अदा की जाएगी ईद-उल-अजहा की नमाज

Story by  फैजान खान | Published by  [email protected] | Date 09-07-2022
ताजमहल की फाइल फोटो
ताजमहल की फाइल फोटो

 

फैजान खान/ आगरा

देशभर में रविवार 10जुलाई, 2022को ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जाएगी. इसके लिए मुस्लिमों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. नमाज के वक्त मुकर्रर हो गए हैं. तय वक्त ही सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी ताजमहल में सुबह 8:30बजे ईद—उल—अजहा की नमाज अदा की जाएगी. इसक लिए एएसआई से लेकर सीआईएसफ ने इंतजाम कर लिए हैं.

ताजमहल में सुबह सात से दस बजे तक आम सैलानियों को भी निशुल्क प्रवेश मिलेगा. इस संबंध में एएसआई ने संबंधित विभागों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है. दस बजे के बाद ही पर्यटकों से एंट्री फीस ली जाएगी.

रविवार को ईद—उल—अजहा मनाई जाएगी.

ईद—उल—अजहा की नमाज मुगल बादशाह द्वारा बनवाए गए ताजमहल में भी सुबह 8:30बजे नमाज अदा की जाएगी. नमाज की वजह से एएसआई ने सुबह सात बजे से दस बजे तक ताजमहल में अन्य पर्यटकों को भी निशुल्क एंट्री मिलेगी.

ईद—उल—अजहा की नमाज के दौरान यहां पर हजारों की तादाद में नमाजी जमा होते हैं. इसे लेकर सीआईएसएफ ताजमहल के चप्पे—चप्पे पर नजर रखती है. नमाजियों को ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट से मस्जिद तक कतार में भेजा जाता है.

इस बारे में एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद, आगरा सर्किल डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक ताजमहल में नमाजियों के साथ ही आम पर्यटकों को भी निशुल्क प्रवेश मिलेगा. दस बजे के बाद ताजमहल में प्रवेश के लिए टिकट लेनी पड़ेगी. इस संबंध में सभी विभागों को सूचित कर दिया गया है.