पाकिस्तान के हिंदुओं की फीकी होली में रंग भर रहीं उत्तर प्रदेश के मंदिरों की रंगीन तस्वीरें

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 26-03-2021
पाकिस्तान के हिंदुआंे की फीकी होली मंे रंग भर रहीं उत्तर प्रदेश के मंदिरों की रंगीन तस्वीरें
पाकिस्तान के हिंदुआंे की फीकी होली मंे रंग भर रहीं उत्तर प्रदेश के मंदिरों की रंगीन तस्वीरें

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली / कराची

कोई बड़ा त्योहार हो और उसे सेलिब्रेट करने की व्यवस्था ना हो तो कैसा अनुभव करेंगे ? रंगों के त्योहार होली को लेकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हिंदुओं की कुछ यही दशा है. ऐसे में कई ‘सोशल साइट्स’ ने उत्तर प्रदेश के मंदिरों की रंगीन तस्वीरों के माध्यम से उनकी फीकी होली में रंग भरने की व्यवस्था की है. 
 
पाकिस्तान में हिंदुओं की सर्वाधिक जनसंख्या सिंध प्रांत में है, पर होली जैसा बड़ा त्योहार मनाने के लिए वहां कुछ खास नहीं होता. उपर से कोरोना के चलते इस बार कई तरह की  बंदिशें भी लगा दी गई हैं. मंदिरों में बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे.
 

पाकिस्तान में होली 28 मार्च को मनाई जाएगी. ‘रोडियो पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, सिंध की मुराद अली शाह सरकार ने होली के मद्देनजर अपने तमाम हिंदू सरकारी मुलाजिमों को अग्रिम वेतन भुगतान के आदेश दे दिए हैं. इसके अलावा ‘सिटी आफ पीस’ कहे जाने वाले सिंध के उमर कोट में रात में छोटा-मोटा ‘डांडिया-डांस’ कार्यक्रम भी चल रहा है.  बावजूद इसके पाकिस्तान की होली में वह बात कहां जो भारत की होली में है ?

ऐसे में पाकिस्तान की कई न्यूज वेबसाइट पाकिस्तानी हिंदुओं के होली में रंग भरने को आगे आई हैं. उनकी ओर से विभिन्न साइटों के माध्यम से भारत के चर्चित मंदिरों में आयोजित होली समारोहों की ’लाइव स्ट्रीमिंग’
की व्यवस्था की गई है. इस बारे में पाकिस्तान के हिंदुओं को जागृत किया जा रहा है कि भारत के ब्रज या दूसरे जगह की मशहूर होली का वे घर बैठे मुफ्त में कैसे आनंद ले सकते हैं ? 

बारसाना की लठमार व लड्डू होली की लाइव स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था की गई है. न्यूज पोर्टल्स बता रहे हैं  कि रंगों का त्योहार सिर पर है और हमें इस साल होली मनाने से पहले बहुत कुछ करना है. पाकिस्तान में होली 28 मार्च को मनाई जाएगी. इस बारे में भी बड़े पैमाने पर अगाह किया जा रहा है.
 
भारत के उत्तर प्रदेश के धार्मिक शहरों बनारस, मथुरा और वृंदावन में त्योहार का उत्सव शुरू हो गया है. ‘ब्रज की होली‘ 22 मार्च सेे बरसाना में लड्डू होली के साथ शुरू हो गई है.कोविड-19 महामारी के कारण समारोह को लेकर कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं. बावजूद इसके भारत के धार्मिक शहरों के इन शानदार आयोजनों की लाइव स्ट्रीमिंग कराई जा रही है. बरसाना, लठमार, लड्डू होली आदि कहां-कैसे देखें ?
 
पाकिस्तान की वेबसाइट ‘फास्टपीकेन्यूज’ ने अपने देश के हिंदुओं को भारत के होली के रंग में शराबोर करने के लिए कुछ लिंक साझा किए हैं, ताकि वे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इसका आनंद उठा सकें. सोशल साइट के अनुसार, इसके जरिए वे उत्तर प्रदेश के मंदिरों के दर्शन भी कर सकते हैं और परंपरागत हवन-पूजन में भाग भी ले सकते हैं.

ब्रज की होली का सप्ताह भर आनंद उठाया जा सकता है. वेबसाइट ने अपने देश के लोगों के लिए बरसाना और नंदगांव की लठामार होली, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में फूल की होली, गोकुल की होली, वृंदावन में विधवाओं की होली, बृज में लड्डू मार होली और धानमंडी की लाइव-स्ट्रीम की व्यवस्था की है. लोगों को अपने घरों में यहां की होली देखने का संदेश दिया जा रहा है. पाकिस्तान के हिंदुओं को ‘ब्रिजलाइव डाॅट इन ’ के बारे में भी बताया जा रहा है.
 
इसके अलावा इस्कॉन सहित  वृंदावन के मंदिरों के लिंक साझा किए जा रहे हैं, जो होली उत्सव की लाइव स्ट्रीमिंग कर हैं या दैनिक आरती- प्रार्थना की व्यवस्था है. वृंदावन टीवी के बारे में भी बताया जा रहा है. यह भी जानकारी दी जा रही कि उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरियों में 22 मार्च से शुरू हुआ होली महोत्सव 30 मार्च तक चलेगा.
 
आप अपने घरों में बैठकर राधा-कृष्ण का आशीर्वाद लें. अन्य वेबसाइट ‘पाकन्यूजेम’ एवं ‘फास्ट पाकिस्तानी न्यूज’ भारत और पाकिस्तान की होली से जुड़ी खबरें प्रमुखता से साझा कर रही हैं.