कश्मीर की 124 वर्षीय रेहती बेगम ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कश्मीर की 124 वर्षीय रेहती बेगम ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
कश्मीर की 124 वर्षीय रेहती बेगम ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

 

बारामूला. जम्मू और कश्मीर सरकार के डोर-टू-डोर कोविड-19 टीकाकरण अभियान अभियान के तहत, बारामूला की एक 124 वर्षीय महिला को पहला टीका मिला है.

रेहती बेगम बारामूला जिले के ब्लॉक वगूरा के क्राल मोहल्ला में रहती हैं. सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट किया, “124 वर्षीय महिला, रेहती बेगम को घर-घर जाकर प्रचार के दौरान क्राल मोहल्ला, बारामूला में कोरोना वायरस की पहली खुराक मिलती है.”

प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (पीएचसी) श्रकवाड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉ तजामुल मलिक ने कहा, “हमारा घर-घर टीकाकरण अभियान अब लगभग दो सप्ताह से चल रहा है और कल जब हम अभियान के लिए बाहर थे, तब हमने एक 124 वर्षीय महिला को टीका लगाया. अल्लाह की कृपा से वह स्वस्थ है. लेकिन हम आज भी उसके टीकाकरण के बाद की जाँच करने गए. वह बहुत अच्छा कर रही है.”

महिला के बेटे के राशन कार्ड के मुताबिक उसकी उम्र 124 साल है.

मलिक ने यह भी कहा कि अगर 124 साल की महिला का टीकाकरण हो सकता है, तो पूरे देश को भी टीका लगवाना चाहिए. उन्होने कहा, “महामारी से खुद को बचाने का एकमात्र तरीका टीकाकरण है और अफवाहों पर विश्वास न करें. अगर वह टीका लगवा सकती हैं और इसके बाद ठीक हो सकती है, तो मेरा मानना है कि यह सभी अफवाहों को दूर करता है.”

रेहती बेगम के एक पड़ोसी मंजूर अहमद ने कहा, “124 वर्षीय रेहती एक बहुत ही स्वस्थ महिला है, जो शायद ही कभी बीमार पड़ती हैं. मैंने अपने जीवन के 48 वर्षों में शायद ही कभी उन्हें बीमार देखा हो.”

रेहती बेगम पिछले 20 साल से अपने सबसे छोटे बेटे के साथ रह रही हैं.

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनके समय में स्वास्थ्य सुविधा उतनी अच्छी नहीं थी, जितनी आज है और वैक्सीन को लेकर वे बहुत खुश हैं.